24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! पटना में हर महीने हो रही 500 बाइक की चोरी, अपराध और शराब डिलिवरी में हो रहा इस्तेमाल

बिहार पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हर महीने में पटना में लगभग 500 बाइक की चोरी हो रही है. बाइक चोरी की घटनाओं में जिस हिसाब से वृद्धि हो रही है, उसकी तुलना में चोरी की बाइक की पांच प्रतिशत भी रिकवरी पटना पुलिस नहीं कर पाती है.

पटना शहर व आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. चोर शहर के पॉश व वीआइपी इलाके तक में पलक झपकते बाइक गायब कर दे रहे हैं और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित को घर भेज दे रही हैं. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हर महीने में पटना में लगभग 500 बाइक की चोरी हो रही है. बाइक चोरी की घटनाओं में जिस हिसाब से वृद्धि हो रही है, उसकी तुलना में चोरी की बाइक की पांच प्रतिशत भी रिकवरी पटना पुलिस नहीं कर पाती है. अगर चोरी की बाइक बरामद भी होती है, तो या तो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद या फिर शराब की डिलिवरी करने वाले शख्स के पास से.

गांधी मैदान और जक्कनपुर

अगर थानावार आकड़ों की बात करें, तो जक्कनपुर व गांधी मैदान थान क्षेत्रों से सबसे बाइक चाेरी की घटनाएं हो रही हैं. डिजनीलैंड मेला के दौरान बाइक चोरों का आतंक इतना अधिक हो गया है कि एक ही दिन में चोरों ने गांधी मैदान के गेट से छह लोगों की बाइक की चोरी कर ली. थाने के एक पुलिसकर्मी के अनुसार गांधी मैदान थाना क्षेत्र में 15 से अधिक बाइक की चोरी हुई है. टॉप टेन थानों की बात करें तो जून महीने में जक्कनपुर में 22, गांधी मैदान में 21, शास्त्रीनगर में 17, फुलवारी में 17, अगमकुआं में 16, पत्रकार नगर में 13, पीरबहोर में 13, गर्दनीबाग में 11, कंकड़बाग में 10 और कदमकुआं में 10 बाइक की चोरी हुई है. इससे पहले के फरवरी माह के आंकड़ों की बात करें तो जक्कनपुर में 27, शास्त्रीनगर में 22, फुलवारी में 22, अगमकुआं में 20, पत्रकार नगर में 19, पीरबहोर में 18, गर्दनीबाग में 18 और गांधी मैदान में 17 बाइक की चोरी हुई थी.

ब्लैक स्पॉट पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी की तैनाती की व्यवस्था फेल

मालूम हो कि हर महीने एसएसपी राजीव मिश्रा क्राइम मीटिंग में बाइक चोरी, मोबाइल स्नैचिंग, चेन स्नैचिंग और घर में चोरी की घटनाओं को लेकर कई दिशा-निर्देश देते हैं. तत्कालीन एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने भी क्राइम मीटिंग के दौरान बाइक चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं पर विशेष फोकस करते हुए सभी थानेदारों को ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर सादे लिबास में पुलिसकर्मी को तैनात करने को कहा था, लेकिन इसके बावजूद चोर गांधी मैदान के गेट से दिनदहाड़े बाइक चोरी कर रहे हैं.

आपराधिक और शराब डिलिवरी में इस्तेमाल करते हैं चोरी की बाइक

पुलिस की मानें, तो बाइक चोर गिरोह महज कुछ मिनटों में कोई भी बाइक का लॉक तोड़कर चोरी कर फरार हो जाते हैं. महंगी बाइक को बड़े ही सस्ते दाम में बेचा जाता है. पुलिस के वरीय अधिकारियों की मानें, तो चोरी की बाइक का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं और शराब की डिलिवरी करने में किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना से चोरी हुई बाइक दूसरे जिलों के गांवों में भेजा जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा वैशाली के राघोपुर दियारा इलाके में भेजा जा रहा है.

Also Read: पटना से आनंद विहार के बीच शुरू हुई छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइम-टेबल
इस साल शहर में बाइक चोरी

  • जून-456 (अब तक)

  • मई-489

  • अप्रैल-512

  • मार्च-503,

  • फरवरी-486

  • जनवरी-501

  • फरवरी-473

  • (स्रोत : बिहार पुलिस की वेबसाइट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें