पटना में 15 हजार में बेचते थे चोरी की गयी एक लाख की बाइक, सारण के गैराज में होती थी रिमॉडलिंग
पटना पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह पटना से महंगी बाइक चोरी कर सारण में उसकी रिमॉडलिंग कराते थे. इन बाइकों को वो काफी सस्ते दामों में बेच दिया करते थे.
पटना के दीघा थाने की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गैंग का खुलासा किया है. ये एक लाख की बाइक चोरी कर उसे मात्र 15 हजार रुपये में बेच देते थे. खास बात यह है कि चोरी की बाइक की रिमॉडलिंग सारण के दरियापुर परसा सैदपुर स्थित एक गैराज में होती थी. पुलिस ने गैराज संचालक समेत छह बाइक चोरों को पकड़ा है. इन लोगों के पास से चोरी की सात बाइक, तीन मास्टर चाबी, चार मोबाइल फोन व अन्य सामान को बरामद किया है.
स्मैक खरीदने के लिए करते थे बाइक चोरी
पुलिस द्वारा पकड़े गये सभी बाइक चोर स्मैकियर हैं और स्मैक खरीदने के लिए बाइक चोरी करते थे. पकड़े गये गैराज संचालक का नाम विशाल कुमार है, जबकि गिरफ्तार बाइक चोरों में सारण के दरियापुर इलाके के संतोष कुमार, राहुल कुमार, अमजद अली, पिंटू कुमार व मिलन कुमार हैं. इनमें संतोष, राहुल व अमजद अली को दीघा के कुर्जी बालू पर इलाके से पकड़ा गया, जबकि अन्य तीनों विशाल, पिंटू व मिलन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
पटना में करते थे चोरी और लेकर चले जाते थे सारण
ये चोर पटना के अलग-अलग थाना इलाकों में बाइक की चोरी करते थे और उसे सीधे जेपी सेतु होते हुए सारण के दरियापुर परसा सैदपुर स्थित विशाल के गैराज में पहुंचा देते थे. उस गैराज में उस बाइक से सामान निकाल कर दूसरी बाइक में और उसमें दूसरी बाइक के सामान लगा दिये जाते थे. यहां तक की बाइक का लूक भी बदल दिया जाता था.
फर्जी कागजात भी तैयार किए जाते थे
इसके अलावा चोरी की बाइक के नंबर के आधार पर उसके फर्जी कागजात भी तैयार कर दिये जाते थे और बाजार में बेच दिये जाते थे. शराब की तस्करी करने वालों के बीच में चोरी की बाइक की काफी डिमांड थी. डीएसपी विधि-व्यवस्था संजय कुमार ने बताया कि गिरोह में कई और बाइक चोर शामिल हैं, जिनके संबंध में जानकारी ली जा रही है.