बिहार के छपरा जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, एक युवक हिरासत में

बिहार के छपरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया गया. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. गनीमत रही कि डिप्टी सीएम काफिले के साथ नहीं थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2022 11:13 AM

बिहार के छपरा जिले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. पथराव में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ियों पर हुए हमले से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप में मच गया है.

सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने के लिए पटना आए थे केशव प्रसाद मौर्य

छपरा जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है. इस हमले में शामिल एक युवक को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. केशव प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने के लिए पटना आए थे.

Also Read: Varanasi: यूपी में अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ गरजेगा बुलडोजर, केशव प्रसाद मौर्य ने दी चेतावनी
यूपी वापस लौटते समय हुआ हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, हमला नया गांव के बाजितपुर के पास हुआ. उस समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियां छपरा से होते हुए वापस यूपी आ रही थी. इसी दौरान नया गांव के पास रोडरेज की घटना हो गई, जिसके बाद पथराव किया गया. पुलिस ने इस मामले में विकास नाम के युवक को हिरासत में लिया है.

Also Read: बुलडोजर बाबा नहीं चाहते थे केशव प्रसाद मौर्य को मिले PWD जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय?
काफिले के साथ नहीं थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

गनीमत यह रही कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गाड़ी पर सवार नहीं थे. वे हवाई जहाज से लखनऊ लौट गए थे.

कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव हार गये थे केशव प्रसाद मौर्य

बता दें, केशव प्रसाद मौर्य इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं. विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले की सिराथू सीट से उन्हें टिकट दिया गया था, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पल्लवी पटेल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उनका कद कम नहीं हुआ. उन्हें योगी सरकार 2.0 में एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाया गया. केश प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version