पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग
पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर लोगों ने जम कर पथराव कर दिया. उपद्रवी शांत नहीं हुए, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.
पटना के करबिगहिया में अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर रविवार को लोगों ने जम कर पथराव कर दिया. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया का है. टीम जैसे ही वहां पहुंची, लोग पहले तो छत से बोतलें फेंकने लगे. इसके बाद काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर गये और पथराव शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख जिला प्रशासन की टीम ने अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुला लिया. इसके बाद भी जब उपद्रवी शांत नहीं हुए, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के बाद लोग छत पर चढ़ कर पानी फेंकने लगे.
इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ उपद्रवियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर किया. जानकारी के अनुसार कब्जा हटाने का काम देर शाम तक चल रहा था. पथराव में थानेदार समेत टीम में शामिल सुरक्षाकर्मी व अधिकारी को भी चोटें आयी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है. हालांकि थानाध्यक्ष सुदामा सिंह ने इस बात से इन्कार करते हुए कहा कि किसी को भी चोट नहीं आयी हैं और न ही सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ है. उन्होने बताया कि पथराव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है और आरोपितों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
क्या है मामला
दरअसल मीठापुर पुल से करबिगहिया जानेवाले रास्ते पर गोलंबर बनाने की योजना है. इसका निर्माण राज्य निर्माण पुल निगम द्वारा कराया जाना है. बताया जाता है कि गोलंबर की जगह के लिए वहां मौजूद मकान के मालिकों को जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है. बावजूद इसके लोगों ने भूमि पर कब्जा कर रखा है. इस कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन की टीम पुलिस के साथ रविवार की दोपहर करबिगहिया पहुंची थी. इसी बीच मकान मालिकों ने हंगामा शुरू कर दिया.