25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में बाबा धनेश्वरनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे शिव भक्तों पर पथराव, घटना के बाद दो पक्षों में तनाव

Bihar Crime News: जमुई में बाबा धनेश्वरनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे शिव भक्तों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं घटना की जानकारी घटना की जानकारी मिलते ही लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह एसएसबी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जमुई जिले में श्रावण पूर्णिमा पर महादेव सिमरिया स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ पर जल अर्पित करने जा रहे शिव भक्तों की टोली पर सबलबीघा गांव में एक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान उपद्रवियों ने शिव भक्तों की टोली के साथ जा रहे डीजे वाहन को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं वाहन पर बंधे राष्ट्रीय ध्वज को भी उखाड़ कर फेंक दिया. घटना के बाद बुधवार की रात सबलबीघा गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

शिव भक्तों की टोली पर पथराव

जानकारी के मुताबिक सबलबीघा गांव स्थित चौधरी टोला से बुधवार की देर शाम शिव भक्तों की टोली डीजे और गाजे-बाजे के साथ पैदल ही बाबा धाम धनेश्वर नाथ के जलाभिषेक को लेकर जल भरने जमुई के किउल नदी स्थित हनुमान घाट जा रही थी. हनुमान घाट से जल भर कर श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार की अहले सुबह महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया जाना था. चौधरी टोला से निकलकर गांव के इमामबाड़ा के पास पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने शिव भक्तों की टोली पर पथराव करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

सांप्रदायिक तनाव की स्थिति

इस दौरान उपद्रवी तत्वों ने शिव भक्तों की टोली के साथ जा रहे डीजे लदे वाहन को लाठी-डंडे व ईट पत्थर से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं वाहन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को भी नोच कर नीचे फेंक दिया. घटना के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं घटना की जानकारी घटना की जानकारी मिलते ही लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह एसएसबी जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं एहतियात बरतते हुए रात में ही सिकंदरा व चंद्रदीप थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Also Read: पटना के गली-गली में जाकर ब्राउन शूगर बेचने वाले तीन धंधेबाज गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पथराव का वीडियो वायरल

घटना के बाद देर रात तक पुलिस मौके पर मौजूद रही. इस दौरान पुलिस ने डीजे लदे वाहन को जब्त कर लिया. वहीं पथराव का वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें