बिहार: आंधी में बिजली के तार पर गिरा ताड़ का पेड़, ट्रेनों की आवाजाही रही प्रभावित, यात्री हुए परेशान
तेज आंधी की वजह से सबौर व टिकानी स्टेशन के समीप रेलवे के इलेक्ट्रिक तार(ओएसइ) पर पेड़ गिर गया था. इससे कई एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेल ट्रेनें जहां-तहां खड़ी करनी पड़ गयी थी.
बिहार: भागलपुर में रविवार देर रात आयी आंधी के बाद से सुबह तक भागलपुर व हंसडीहा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त रहा. कई घंटों तक एक दर्जन से ज्यादा एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही. इससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तेज आंधी की वजह से सबौर व टिकानी स्टेशन के समीप रेलवे के इलेक्ट्रिक तार(ओएसइ) पर पेड़ गिर गया था. इससे कई एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेल ट्रेनें जहां-तहां खड़ी करनी पड़ गयी थी.
मशीनों की सहायता से ताड़ के पेड़ को हटवाया
सबौर स्टेशन के पास रात 11.43 बजे ताड़ का पेड़ गिरा था. इससे रेल प्रशासन के बीच अफरातफरी मच गयी थी. तब सबौर स्टेशन पर ट्रेन अप 3415 मालदा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पहुंची थी. उसे आगे जाने से रोक दिया गया. रेल प्रशासन से मशीनों की सहायता से ताड़ के पेड़ को हटवाया. फिर मालदा-पटना ट्रेन को सबौर से भागलपुर की तरफ भेजा गया. इस ट्रेन का भागलपुर में 11.53 बजे समय है, लेकिन यह ट्रेन सुबह 4.14 बजे पहुंची थी. भागलपुर स्टेशन से मालदा टाउन से दिल्ली जाने वाले अप 13483 मालदा-नई दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 11.37 में अपने सही समय से खुली. आउटर पार करते ही कुछ दूरी तक जाते ही बिजली ठप हो गयी. इस कारण ट्रेन बंद हो गयी.
Also Read: AICTE ने देश के इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट समेत सभी तकनीकी संस्थानों को नया सत्र शुरू करने का दिया डेडलाइन
पेड़ हटा तो स्थिति हुआ सामान्य
इंजन की सहायता से फरक्का को वापस भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर लाया गया. फिर स्थिति सामान्य होने के बाद करीब 2.45 बजे फरक्का को रवाना किया गया था. भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर भागलपुर स्टेशन से टिकानी स्टेशन के बीच रविवार देर रात से सुबह 7.10 बजे तक रेल परिचालन पूरी तरह बाधित रहा. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद रेलकर्मियों द्वारा पेड़ हटाया गया, तो परिचालन सामान्य हुआ. इस दौरान देवघर अगरतला, बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी रही थी.