मुंबई की तर्ज पर पटना में भी मरीन ड्राइव बनकर तैयार, JP Ganga Path पर लें घुड़सवारी की मजा

Patna Marine Drive: मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर राजधानी पटना में भी बने जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) मरीन ड्राइव पटना के लोग मस्ती करने आने लगे हैं. दिन प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. अब तो यहां हजारों की संख्या में लोग आने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 3:42 PM

गुड्डू पटना का रहने वाला है. वह कक्षा वन में पढ़ता है. लेकिन, अपनी और अपने परिवार के लोगों को दो जून की रोटी के लिए वह पटना के गंगा पथ पर घोड़ा दौड़ाता है. ग्राहकों को रिझाने के लिए वह उनका मनोरंजन भी करता है. देखिए वीडियो कैसे गुड्डू गंगा पथ पर आने वाले लोगों का मनोरंजन करवाता है ….

Next Article

Exit mobile version