पटना की पांच वीआईपी सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण, खर्च होंगे 13.5 करोड़ रुपये

स्ट्रैंड रोड, टेलर रोड, हार्डिंग रोड, सर्कुलर रोड एवं अणे मार्ग को संवारा जाएगा. इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने करीब सवा तीन करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2023 4:26 AM

पटना की पांच वीआइपी सड़कों को संवारा जाएगा. इसके लिए 13.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसकी पहली किस्त के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग ने करीब सवा तीन करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दे दी है. जिन सड़कों को संवारा जाएगा उसमें स्ट्रैंड रोड, टेलर रोड, हार्डिंग रोड, सर्कुलर रोड एवं अणे मार्ग शामिल हैं.

इन सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण

  • जानकारी के अनुसार, स्ट्रैंड रोड के लिए 4.85 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 1.18 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं.

  • टेलर रोड के लिए 2.9 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 50.75 लाख रुपये जारी कर दिये गये हैं.

  • अणे मार्ग जहां सीएम का आवास है के लिए 77 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. इसके लिए पहली किस्त के रूप में 18 लाख रुपये जारी कर दिए गये हैं.

  • हार्डिंग रोड के लिए 3.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 81 लाख रुपये जारी हुए हैं.

  • सर्कुलर रोड के लिए 2.52 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिसमें पहली किस्त में 61 लाख रुपये खर्च की मंजूरी मिली है.

जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण विभाग इस राशि को करेगी खर्च

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा यह राशि पटना नगर निगम को दी गयी है. पटना नगर निगम यह राशि जलवायु परिवर्तन, वन एवं पर्यावरण विभाग को देगा, जो इसे सड़कों को संवारने में खर्च खर्च करेगा. पर्यावरण विभाग इन रुपयों को सड़कों पर पौधे रोपने, लैंडस्केपिंग, घेराव इत्यादि के लिए खर्च करेगा. विभाग द्वारा जारी किए गए इन रुपयों का खर्च सिर्फ सड़कों के सौंदर्यीकरण में ही होगा, इस राशि को कहीं और खर्च नहीं किया जा सकता .

Also Read: बिहार : बक्सर से दिल्ली की राह अब होगी आसान, गंगा पर 89 करोड़ से बना नया पुल चालू

Next Article

Exit mobile version