कुत्तों ने बीच सड़क पर तीन साल की मासूम को नोच-नोच कर मार डाला, बिस्कुट खरीदने घर से निकली थी एंजल
मां के साथ बिस्कुट खरीदने निकली तीन वर्षीय मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. घटना शनिवार की सुबह दस बजे की बतायी जाती है. मां रीतू कुमारी बेटी एंजल कुमारी को कुत्तों सेबचाने के लिए जूझती रही. कुत्तों नेमासूम का गर्दन दबोच लिया था.
मुजफ्फरपुर. शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के वीसी लेन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां मां के साथ बिस्कुट खरीदने निकली तीन वर्षीय मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. घटना शनिवार की सुबह दस बजे की बतायी जाती है. मां रीतू कुमारी बेटी एंजल कुमारी को कुत्तों से बचाने के लिए जूझती रही. कुत्तों नेमासूम का गर्दन दबोच लिया था. इस बीच रास्ते से गुजर रहे कुछ मजदूरों ने डंडा मारा, तब जाकर कुत्तों नेबच्ची को छोड़ा.
बेटी को बचाने में रीतू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं
बेटी को बचाने में रीतू भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. खून से लथपथ बच्ची को गोद में लेकर मां घर की तरफ भागी. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन पहले जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में ले गये, लेकिन गंभीर हालत देखकर बच्ची को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एंजल रीतू की इकलौती संतान थी. इससे पहले एक पुत्र जन्म के बाद ही मर गया था. मृत बच्ची के पिता आनंद महतो कोलकाता में गाड़ी चलाते हैं. उनके आने के इंतजार में शव की अंत्येष्टि नहीं की गयी है.
किस पर एफआइआर दर्ज करायी जाए
जानकारी के अनुसार, आनंद महतो सकरा थाने के बाजितपुर सुंदरपुर गांव के रहने वाले हैं. उसकी पत्नी रीतू बच्ची के साथ शिवशंकर पथ में किराये के मकान में रहती है. उसी मकान में रीतू की बहन व बहनोई मनोज महतो भी किराये पर रहते हैं. बच्ची के मौसा मनोज महतो ने बताया कि आवारा कुत्ते के हमले में बच्ची मरी है. इसमें किस पर एफआइआर दर्ज करायी जाए. नगर निगम इन आवारा कुत्तों को पकड़ने या इनसे निजात के लिए कोई उपाय नहीं करता है.
बिना पोस्टमार्टम ले गये शव
बिना पोस्टमार्टम ले गये शव. बच्ची की गर्दन, सिर के पीछे, सीना व पेट समेत शरीर पर एक दर्जन से अधिक जगह कुत्तों के नोचने के गहरे जख्म मिले. मेडिकल ओपी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से बच्ची की मौत की सूचना मिली है. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये एसकेएमसीएच से शव ले गये. मिठनपुरा पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना थाने में नहीं दी गयी हैं.
बिस्कुट खरीदने घर से निकली थी मासूम
रीतू ने बताया कि बच्ची पांच रुपये लेकर गली की दुकान से बिस्कुट लेने गयी थी. पीछे से वह भी आ रही थी. इस दौरान दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्ची की गर्दन, सीने व पेट में काटकर गहरा जख्म कर डाला. बेटी को बचाने के लिए मां दौड़कर उसके पास पहुंची. लेकिन कुत्तों ने बच्ची को नहीं छोड़ा. बच्ची को बचाने के लिए मां कुत्तों से जूझती रही. इससे वह भी जख्मी हो गयी. इसी दौरान काम पर निकले कुछ मजदूरों की नजर पड़ी. मजदूरों ने कुत्तों को डंडे से मारकर भगाया.