20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सख्त निर्देश, बिहार में एक भी टोला और बसावट संपर्क पथ से छूटने नहीं पाये

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई भी टोला या बसावट छूट गयी हो तो प्राथमिकता के आधार पर उसे संपर्क पथों से जोड़े जाने की योजना बनाएं. उन्होंने बनी हुई सड़कों का नियमित रखरखाव का भी आदेश दिया.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है कि संपर्क पथ से जोड़ने में राज्य का कोई भी टोला और बसावट न छूटे.

बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद में ग्रामीण कार्य विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए सीएम ने जिन टोलों और बसावटों को संपर्क पथों से जोड़ा गया है, उनका स्थल निरीक्षण कराने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई भी टोला या बसावट छूट गयी हो तो प्राथमिकता के आधार पर उसे संपर्क पथों से जोड़े जाने की योजना बनाएं. उन्होंने बनी हुई सड़कों का नियमित रखरखाव का भी आदेश दिया.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुलभ संपर्कता प्रदान करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत सभी टोलों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि टोलों और बसावटों में संपर्कता का फिजिकल वेरिफिकेशन कराने और अगर कहीं कार्य बचा हुआ हो तो उसे तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों का नियमित रखरखाव कराएं.

उन्होंने विभाग के इंजीनियरों को इस कार्य को गंभीरता से लेने और गति प्रदान करने को कहा. उन्होंने कहा कि लोगों को अतिरिक्त संपर्कता प्रदान करने के लिए अतिरिक्त संपर्कता कार्यक्रम के तहत विभाग कार्य योजना बनाकर तेजी से आगे का काम करे.

इसके पहले विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण की अद्यतन स्थिति, टोलों और बसावटों की संपर्कता की अद्यतन स्थिति, ग्रामीण पथों के अनुरक्षण कार्य, न्यू मेंटेनेंस मॉनीटरिंग सिस्टम को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया.

साथ ही ग्रामीण संपर्कता के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण के आधार पर पथों की जानकारी और विभाग द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी.

बैठक में ग्रामीण कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव विनय कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित ग्रामीण कार्य विभाग के वरीय अभियंतागण मौजूद थे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें