आठ नवंबर तक छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी करने का सख्त निर्देश, दो दिनों में तैयार हो जाएंगे पटना के सभी घाट

Bihar News: किसी घाट पर बिजली ट्रिप नहीं करें तथा नहीं कटे, इसकी सतत एवं प्रभावी निगरानी करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता बिजली को दिया है. आयुक्त ने सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने तथा घाटों पर तैनाती करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 10:05 AM

पटना आठ नवंबर तक छठ को लेकर जरूरी सभी तैयारियां इन घाटों पर पूरी कर ली जायेंगी. तैयारियों को लेकर पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को जिले के डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और इसमें जरूरी निर्देश दिये हैं. इसमें उन्होंने अधिकारियों से सीएम के निरीक्षण से पूर्व ही बिजली की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, एप्रोच पथ बनाने का काम, साफ-सफाई आदि सभी जरूरी काम पूरे करने का सख्त निर्देश दिया है. प्रमंडलीय ने अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने एवं सभी कार्य दो दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है.

बिजली विभाग के इंजीनियर करेंगे घाटवार बिजली की निगरानी

आयुक्त ने सभी घाटों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति आठ नवंबर तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को सक्रिय करने तथा प्रत्येक घाट पर सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. किसी घाट पर बिजली ट्रिप नहीं करें तथा नहीं कटे, इसकी सतत एवं प्रभावी निगरानी करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता बिजली को दिया है. आयुक्त ने सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने तथा घाटों पर तैनाती करने का निर्देश दिया.

टीम के साथ जीवन रक्षक दवा तथा एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था रहेगी. इमरजेंसी स्थिति से निबटने के लिए भी निकटवर्ती अस्पतालों को खुला रखने तथा डॉक्टर एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. घाटों के पास कोविड जांच और टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी. आयुक्त ने घाटों पर कोविड के टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Also Read: जेल से छूटे शराब के धंधेबाजों पर पुलिस की विशेष नजर, गोपालगंज व प. चंपारण के 208 ठिकानों पर छापे, 27 गिरफ्तार

एलसीटी घाट, कुर्जी घाट व पहलवान घाट पर काम तेज

छठ पर्व की तैयारी को लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर तेजी से काम चल रहा है. शहर के विभिन्न घाटों पर बैरिकेडिंग और लाइट लगाने का काम भी शुरू हो गया है. घाटों तक पहुंच वाले रास्ते में बालू डाल कर उसकी ड्रेसिंग और समतलीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. पथ पर बांस लगाकर बैरिकेडिंग भी की जा चुकी है. अगले दो दिनों में पहुंच पथ पर लगे बैरिकेडिंग को कपड़े से घेरने का काम शुरू कर दिया जायेगा. शहर के एलसीटी घाट, कुर्जी घाट और पहलवान घाट पर तैयारी अंतिम चरण में है. यहां पर अगले दो दिनों में सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version