Loading election data...

Bihar: 13 हजार से अधिक शिक्षकों को झटका, एक-एक कर्मियों का हिसाब लिये बिना विवि को नहीं मिलेगी वेतन की राशि

Bihar News: विश्व विद्यालयों के शिककों और गैर शिककेतर कर्मचारियों को चालू वित्तीय वर्ष में केवल चार माह का वेतन मिला है. शेष वेतन की वे मांग कर रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2021 9:08 AM

शिक्षा विभाग विश्व विद्यालायों के 13 हजार से अधिक शिककों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को तब तक वेतन नहीं देगा, जब तक कि विश्व विद्यालायों में अपने वेतन पाने वाले कर्मचारियों को व्यक्ति परक हिसाब नहीं देंगे. इस संदर्भ में शिक्षा विभाग विश्व विद्यालयों के कुल सचिवों को लगातार बैठक कर रहा है. हैरत की बात यह है कि इतनी सख्ती के बाद भी विश्व विद्यालायों अपने कर्मचारियों के वेतन का हिसाब नहीं दे रहे है. जानकारी के मुताबिक विश्व विद्यालयों के शिककों और गैर शिककेतर कर्मचारियों को चालू वित्तीय वर्ष में केवल चार माह का वेतन मिला है. शेष वेतन की वे मांग कर रहे है.

हालांकि विश्व विद्यालय के पीएल खाते में 1125 करोड़ की राशि मौजूद है. इससे उन्हें कुछ समय का वेतन दिया जा सकता है. हालांकि, शिक्षा विभाग ने विश्व विद्यालयों से पूछा आखिर यह किस मकसद की राशि है? अगर इसे खर्च करना है ,तो उन्हें बताना होगा कि किन कर्मचारियों को कितना वेतन मिलता है? दरअसल शिक्षा विभाग विश्व विद्यालयों में वित्तीय पारदर्शिता स्थापित करने के प्रयास में है.

विश्व विद्यालयों के लचर रवैये का इससे बड़ा क्या उदाहरण हो सकता है कि सोमवार को उच शिक्षा निदेशालय की तरफ से बुलायी गयी बैठक में वीकेएसयू, केएसडीएसयू और पूर्णिया विश्व विद्यालयों के कुल सचिव ही नहीं आये. जो प्रतिनिधि आये, वे विषय के संदर्भ मे कुछ जानते ही नहीं थे. ऐसे में वह हिसाब भी नहीं दे पाये.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version