पटना नगर आयुक्त से आश्वासन पर हड़ताल खत्म, चार दिनों बाद फिर उठने लगा कचरा

नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से मांगों को लेकर पूरा किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ से जुड़े दैनिक सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. शुक्रवार से वे काम पर वापस लौट जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2021 9:15 AM

पटना. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा से मांगों को लेकर पूरा किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ से जुड़े दैनिक सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. शुक्रवार से वे काम पर वापस लौट जायेंगे.

नगर आयुक्त के साथ लगभग दो घंटे तक चली वार्ता के बाद संघ के महासचिव नंद किशोर दास ने हड़ताली कर्मियों के साथ निर्णय लेने के बाद एक माह के लिए हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है.

वार्ता में नगर आयुक्त के अलावा अपर नगर आयुक्त (सफाई) शीला इरानी, जिला प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. संघ की ओर से अध्यक्ष पीके आजाद भारतीय, महासचिव नंद किशोर दास, रवि साह, प्रदीप कुमार, देवराज कुमार कुमार, मंजू देवी सहित अन्य कर्मी शामिल हुए.

कर्मियों की मांगों को लेकर दिया गया आश्वासन

नगर आयुक्त ने बताया कि कर्मियों की मांगों को लेकर आश्वासन दिया गया है. कर्मियों की मांगों को पूरा करने के लिए पहले से काम हो रहा है. वार्ता होने के बाद हड़ताल में शामिल सभी कर्मियों को काम पर वापस आकर काम शुरू करना चाहिए.

वहीं संघ के महासचिव नंद किशोर दास ने कहा कि नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि दैनिक कर्मियों के स्थायी करने का मामला कोर्ट में लंबित है. कोर्ट से निर्णय आने के बाद इस पर विचार होगा. दैनिक सफाई कर्मियों का वेतन 18 हजार तो नहीं, लेकिन मजदूरी बढ़ाने को लेकर सशक्त स्थायी समिति व निगम बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा जायेगा.

सभी कर्मियों के इपीएफ का पासबुक, इसएआइ का कार्ड बनेगा. निजी एजेंसी के दैनिक कर्मियों के खाते में सीधे 4500 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. प्रत्येक माह की पांच तारीख तक वेतन व पेंशन का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मियों की बकाया राशि सरकार से राशि मिलने के बाद भुगतान किये जाने का आश्वासन मिला है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version