पटना के प्रमुख चौराहा जैसे गांधी मैदान, कारगिल चौक और बाकरगंज मोड़ के पास हर दिन लोग जाम में फंसे रहते हैं. कड़ी धूप में वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. हर दिन जाम की स्थिति से लोग परेशान रहते हैं, जिससे न तो पुलिस को मतलब रहता है और न ही ट्रैफिक पुलिस को. लेकिन जब बीते बुधवार की शाम एसएसपी राजीव मिश्रा जाम में फंसे और कारगिल चौक की स्थिति देखी तो वह खुद उतर कर पहले तो इ-रिक्शा चालक पर कार्रवाई की. बाद में चालान काट दिया.
साहब के फंसने के बाद गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग एक्टिव मोड में आ गया और विशेष चेकिंग अभियान चलाकर स्टेशन रोड पर 59 ऑटो व इ-रिक्शा का चार लाख 73 हजार रुपये का चालान काट दिया. लेकिन दूसरी तरफ उस अभियान का कोई असर नहीं दिखा. पूरे दिन कारगिल चौक से लेकर स्टेशन गोलंबर तक ऑटो व इ-रिक्शा चालक बीच सड़क पर ही यात्रियों को उतारते चढ़ाते रहे. कारगिल चौक पर ऐसी स्थिति रही कि ऑटो और इ-रिक्शा पूरे दिन बीच सड़क पर जाम लगाते रहे. विशेष चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन रोड पर ट्रैफिक व परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ दो टीमें थीं.
ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इ-रिक्शा चलाने वाले ज्यादातर ड्राइवर अंडर एज हैं. इसके अलावा उनके पास कोई परमिट नहीं है, जिसकी वजह से वह किसी भी जगह पर इ-रिक्शा लेकर पहुंच जाते हैं और पैसेंजर को बैठाते हैं. उन्होंने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जायेगा. शुक्रवार को कारगिल चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा.
प्रभात खबर ने गुरुवार को कारगिल चौक की स्थिति की पड़ताल की. करीब दो घंटे की पड़ताल में पाया गया कि एसएसपी के जाम में फंसने से लेकर उसके बाद तक कोई भी बदलाव नहीं दिखा. पड़ताल के दौरान फोटोग्राफर ने कई ऐसी तस्वीर कैद की जिसमें ऑटो व इ-रिक्शा चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. वहीं बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर पैसेंजर उतारना और बैठाना. पीछे की गाड़ियां लगातार हॉर्न पर हॉर्न पर बजा रही, लेकिन ड्राइवर को इससे कोई मतलब नहीं. यही नहीं कारगिल चौक का आधा से अधिक हिस्सा ऑटो व इ-रिक्शा चालकों ने घेर रखा था. इस वजह से आम लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा था. फोटोग्राफर को फोटो लेता देख ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो पर डंडे बरसा कर उसे बढ़ने को कह रहे थे.
Also Read: पटना में बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो व इ-रिक्शा से लग रहा जाम, महज 200 मीटर की दूरी तय करने में लगता है आधा घंटा
एसएसपी के जाम में फंसने से कुछ ही दिन पहले प्रभात खबर ने कई चौक-चौराहों के जाम की पड़ताल कर विशेष खबर भी प्रकाशित की थी. उस दौरान ट्रैफिक के आला अधिकारियों ने कहा था कि कार्रवाई की जायेगी, लेकिन कार्रवाई हुई नहीं. अधिकारियों को तब समझ आया जब एसएसपी साहेब फंस गये.