भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत दो स्कूलों में फाइलेरिया की दवा खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सरकारी स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जब नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत मध्य विद्यालय आशाटोल व मध्य विद्यालय बलाहा में बच्चों को दवा का डोज दिया गया तो बच्चे बीमार पड़ने लगे. दवा खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में नारायणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां सबका इलाज कराया जा रहा है.
मध्य विद्यालय आशाटोल व मध्य विद्यालय बलाहा में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जा रही थी. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत यह दवाई खिलाई जा रही थी. लेकिन इस दवा का सेवन करते ही दर्जनों बच्चों की तबीयत स्कूल में ही बिगड़ने लगी. कई बच्चे अचेत हो गए.
जानकारी के अनुसार, करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने की बात कही जा रही है. वहीं कुछ बच्चों को चक्कर आया और अचानक ये बच्चे उल्टी करने लगे. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बीमार बच्चों को आनन-फानन में नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां सभी बच्चों का इलाज शुरू किया गया. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.