Loading election data...

बिहार बोर्ड इंटर में फेल होने का सदमा सह नहीं पाया छात्र, सुसाइड नोट में लिखा, पिताजी हम किसी लायक नहीं…

रिशु पुनाईचक में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. पुलिस शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दी. बताया गया कि रिशु इंटर की परीक्षा में फिजिक्स में फेल हो गया था. इस कारण वह परेशान रहता था. कई दिनों से दोस्तों से भी ठीक से बात नहीं कर रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 1:52 AM

बिहार बोर्ड के इंटर के फिजिक्स विषय में फेल होने का सदमा 19 वर्षीय छात्र रिशु कुमार पाठक बर्दाश्त नहीं कर पाया. रविवार को रिशु ने अपने कमरे में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. रिशु पश्चिम चंपारण के रहने वाले सेना के रिटायर जवान राजेश पाठक का पुत्र था. पुलिस शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दी.

पिताजी हम जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए…

पुलिस को रिशु के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रिशु ने लिखा है कि पिताजी हम जिंदगी में कुछ नहीं कर पाए, हम किसी लायक नहीं हैं… हम असफल हो गये. प्लीज हमें माफ कर दीजियेगा. रिशु पुनाईचक में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. पुलिस शव को पोस्टमार्ट के बाद परिजनों को सौंप दी. बताया गया कि रिशु इंटर की परीक्षा में फिजिक्स में फेल हो गया था. इस कारण वह परेशान रहता था. कई दिनों से दोस्तों से भी ठीक से बात नहीं कर रहा था. शास्त्रीनगर थाना में मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

फिजिक्स विषय में फेल हो गया था रिशु

रिशु बिहार बोर्ड का छात्र था. पिछले दिनों बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें वह फिजिक्स विषय में फेल हो गया. इसके बाद से वह तनाव में था. वह घर भी कम ही बात करता था. यहां वह बोरिंग रोड में रहकर एक कोचिंग में पढ़ाई करता था. रविवार को वह अपने कमरे से नहीं निकला. दोपहर के बाद उसके कुछ दोस्त कमरा पर पहुंचे. कमरा अंदर से बंद था लेकिन वह खोल नहीं रहा था, और फोन भी नहीं उठा रहा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोली तब रिशु फंदे से झूलता हुआ मिला. पुलिस नें कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.

Also Read: पटना : मुनाफा देने का सपना दिखा कर 36 लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, जानें पूरी बात

Next Article

Exit mobile version