बिहार: मोतिहारी के स्कूल में ठंड से छात्र की मौत, प्रार्थना के दौरान थरथरा कर गिरा किशोर और निकल गए प्राण

बिहार के मोतिहारी में एक सरकारी स्कूल में ठंड की वजह से छात्र की मौत हो गयी. चकिया का यह मामला है जहां स्कूल में प्रार्थना के दौरान ही 13 साल का मनीष कुमार थरथरा कर नीचे जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. जानिए पूरी खबर..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2024 8:59 AM

Bihar News: बिहार में ठंड बढ़ी हुई है. मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं एक बड़ी घटना इस बीच सामने आयी है जहां पूर्वी चंपारण के एक स्कूल में प्रार्थना के दौरान छात्र थरथरा कर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गयी है जो सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था. घटना के बाद छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि डीइओ ने कक्षा के बाहर किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

प्रार्थना के दौरान मौत

चकिया नगर परिषद क्षेत्र के बौधी मंदिर स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया (बालक ) में बुधवार को प्रार्थना के दौरान एक छात्र थरथरा कर गिर पड़ा.विद्यालय के शिक्षकों ने आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बदहवास परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गये परंतु वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बालक बड़ा बैशाहा निवासी राजेश राम का 13 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है.

प्राचार्य बोले..

घटना के संबंध में प्राचार्य रामनारायण पासवान ने बताया कि छात्र का विद्यालय में नामांकन 25 अप्रैल 23 को हुआ था. इन आठ महीनों के दौरान वह कुल मिलाकर 15 दिन भी स्कूल नहीं आया था. उसका नामांकन लगातार स्कूल नहीं आने के कारण रद्द कर दिया गया था.

Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम बदलने वाला है, पछुआ पकड़ेगा जोर! कनकनी वाली ठंड को लेकर आयी बड़ी जानकारी..
स्नान करके गया स्कूल, लापरवाही पड़ी भारी

मृत छात्र की मां गीता देवी ने बताया कि बुधवार सुबह उठकर वह खेलने निकल गया. शरीर में मिट्टी लगी होने के कारण उसने स्नान किया. जिसके बाद उसकी मां ने डपटकर उसे स्कूल पहुंचाया. बताया जाता है कि बगैर गर्म कपड़ों के पैंट शर्ट में ही वह स्कूल आया था. उसने सुबह से कुछ खाया भी नहीं था. प्रार्थना के दौरान वह अचानक से गिर गया. विद्यालय के ही शिक्षक ने उसके घर जाकर उसकी मां को इस घटना की जानकारी दी. मृतक आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय चकिया बालक में छठी कक्षा का छात्र था. मृतक चार भाई एक बहन में सबसे छोटा था.

डीइओ ने दिए निर्देश

मृतक के पिता राजेश राम दैनिक मजदूर हैं और ढेला चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बच्चे की अचानक मौत के बाद मां गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में डीइओ संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है चकिया बीइओ को घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ठंड अधिक होने पर प्रधानाध्यापक चेतना सत्र का आयोजन वर्ग कक्ष में करें. सभी छात्रों को सीधे वर्ग कक्ष में जाने का निर्देश दें तथा चेतना सत्र के दौरान होने वाली गतिविधि वर्ग कक्ष में हीं संचालित करें.

बेतिया में  ठंड से स्कूल में बेहोश हुई छात्रा

बेतिया के मझौलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय नौतन खुर्द में बुधवार को पढ़ने के लिए गई वर्ग चार की छात्रा बेहोश हो गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं छात्र के पिता उमेश साह ने निजी स्तर पर इलाज कराया. बताया जाता है कि ज्योति कुमारी वर्ग चार की छात्रा है. विद्यालय में पहुंची तो कुछ देर के बाद उल्टी करना शुरू कर दी. उल्टी के दौरान ही बेहोश गई. जिससे विद्यालय परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई. पंचायत के मुखिया सौदागर साह, वार्ड सदस्य सह विद्यालय के अध्यक्ष मनोहर शर्मा ने बताया कि छात्रा खतरे से बाहर है. लगता है कि छात्रा को ठंड लग गई है. निजी स्तर पर इलाज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version