11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में स्कूल बस पर चढ़ने के दौरान कुचल कर छात्र की मौत, गुस्साये लोगों ने स्कूल बस में लगायी आग

गया में सोमवार को एक हादसा हुआ. स्कूल बस पर चढ़ने के दौरान एक छात्र की बस से कुचल कर मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने पहले तो जमकर हंगामा किया फिर उस बस में आग लगा दी. इस दारौन बस में सवाल एक अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

गया. गया में सोमवार को एक हादसा हुआ. स्कूल बस पर चढ़ने के दौरान एक छात्र की बस से कुचल कर मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने पहले तो जमकर हंगामा किया फिर उस बस में आग लगा दी. इस दारौन बस में सवाल एक अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार गया के मानपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित शिकहर गांव के पास आज सुबह एक हादसा हो गया. यहां स्कूली वाहन से कुचलकर एक छात्र की मौत हो गयी. बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बस में आग लगा दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छात्र की मौत पर बवाल

पुलिस के अनुसार बुनियादगंज थाना क्षेत्र में प्रज्ञा भारती स्कूल संचालित है. इस विद्यालय में पढ़ने वाला छात्र मयंक कुमार स्कूल जाने को निकला था. स्कूली बस में वह चढ़ा था, लेकिन गेट खुला रहने के कारण बच्चा बस से नीचे गिर गया. वहीं ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दिया था और आगे बढ़ा दिया था. इसके बाद बच्चा बस की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि बस चालक और खलासी की लापरवाही के कारण यह घटना घटी.

बस को आक्रोशितों ने किया आग के हवाले

छात्र की मौत के बाद आक्रोशितों ने बस में से बच्चों को उतार कर स्कूली बस को आग के हवाले कर दिया. बस धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं आक्रोशित लोग हंगामा कर रहे हैं. मृत छात्र मयंक कुमार सिकहर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं लोगों के अनुसार स्कूली बस में चालक नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें