बेतिया में ई-रिक्शा पलटने से 8वीं के छात्र की मौत, साइकिल सवार गभीर रूप से घायल
बेतिया में ई-रिक्शा पलटने से 8वीं के छात्र की मौत हो गयी है. घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा को सीधा कर उसी पर बैठा कर उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेतिया. बेतिया-मैनाटांड़ पथ पर चुडियामाई स्थान के समीप शुक्रवार को ई-रिक्शा पलटने से आठवीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक की पहचान इंदिरा नगर खैरटिया निवासी संतोष प्रसाद के पुत्र राजा बाबू उर्फ गोलू कुमार (13) के रूप में की गई है. गोलू राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरटिया के आठवीं वर्ग का छात्र था. इस हादसे में इंदिरा नगर खैरटिया के सुमित कुमार (20) घायल हो गया है. उसका इलाज बेतिया में चल रहा है.
साइकिल सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा
मृतक के पिता संतोष प्रसाद ने बताया कि गोलू किसी काम से घर से निकला था. कुछ देर के बाद दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली. जब वें लोग अस्पताल गए तो उसकी मौत हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा बेतिया की ओर जा रहा था, जिसमें गोलू सवार था. सामने से आ गए एक साइकिल सवार को बचाने में के दौरान ई रिक्शा पलट गया. इससे गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. साइकिल सवार सुमित कुमार को भी गंभीर चोट आई है.
Also Read: बगहा: गंडक नदी में देखते-देखते ही समा गया पक्का मकान, सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर भी खतरा
मृतक के घर में मचा कोहराम
घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने ई-रिक्शा को सीधा कर उसी पर बैठा कर उसे इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्वजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को घर लेकर चले आए. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ओपी प्रभारी मो. अलाउद्दीन ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर 112 नंबर की गाड़ी गई थी. घटनास्थल मनुआपुल व बानुछापर ओपी की सीमा की है. इस संबंध में अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है.