लड़कियों के बीच खुद को अकेला देखकर बेहोश हुआ छात्र, बिहार में इंटर के एग्जाम का आज था पहला दिन

बिहार में बुधवार से शुरू हुई इंटर की परीक्षा के पहले दिन नालंदा के एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र अचानक बेहोश हो गया. उसके बेहोश होने की वजह थी लड़कियां. दरअसल सेंटर पर वह अकेला लड़का था, शेष सभी लड़कियां थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 6:16 PM
an image

नालंदा. बिहार में बुधवार से शुरू हुई इंटर की परीक्षा के पहले दिन नालंदा के एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र अचानक बेहोश हो गया. उसके बेहोश होने की वजह थी लड़कियां. दरअसल सेंटर पर वह अकेला लड़का था, शेष सभी लड़कियां थी. इतनी बड़ी संख्या में लड़कियों के बीच खुद को अकेला पाकर परीक्षार्थी मनीष शंकर बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परीक्षार्थी मनीष शंकर अल्लामा इकबाल कॉलेज का स्टूडेंट है. वहीं से उसने एग्जाम के लिए फॉर्म भरा था.

परिजनों ने कहा- बेहोश होना स्वाभाविक

अल्लामा इकबाल कॉलेज का सेंटर बिहार शरीफ के ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में पड़ा था. जब मनीष शंकर परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा देने पहुंचा तो वहां पर मौजूद भारी संख्या में लड़कियों को देख कर बेहोश हो गया. बेहोश होने की वजह यह थी कि केंद्र पर वह सिर्फ अकेला लड़का था, बाकी परीक्षा हॉल में सिर्फ लड़कियां ही थी. मनीष शंकर के परिजनों का कहना है कि ऐसे में परीक्षार्थी नर्वस हो जाता है और बेहोश होना स्वाभाविक है. सैकड़ों की संख्या में लड़कियां उसके बीच में सिर्फ एक लड़का आखिर कैसे सेंटर में कैसे और क्यों दिया गया.

आज से शुरू हुई है परीक्षा 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी बुधवार से शुरू की गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए समिति ने कई तरह के नियम जारी किए हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों पर भारी हंगामा भी देखने को मिला है. प्रसाशन और छात्रों के बीच छोटी मोटी झड़प भी हुई, लेकिन सुरक्षा बल द्वारा उसे शांत कराया गया. दूसरी ओर परीक्षा के पेपर के आउट होने की भी खबरें आयी थी. हालांकि बाद में वह खबर अफवाह साबित हुई. अफवाह फैलाने के लिए कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गयी है.

Exit mobile version