नालंदा में हिरण्य पर्वत से 60 फीट नीचे खाई में गिरी छात्रा, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

नालंदा के हिरण्य पर्वत पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक छात्रा 60 फिट गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान वो झाड़ी में फंस गई जिस वजह से उसकी जान तो बच गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि इस मामले में परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है.

By Anand Shekhar | October 10, 2023 4:05 PM

नालंदा जिले के बड़ी पहाड़ी स्थित हिरण्य पर्वत पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक छात्रा का पैर फिसल गया और वो 60 फिट नीचे खाई में गिर गई. छात्रा पहाड़ी से नीचे की ओर गिरी और बीच पहाड़ में वह वहां झाड़ियों के बीच फंस गई. इसके बाद वहां मौजूद सैलानियों और स्थानीय लोगों की नजर छात्रा पर पड़ी तो अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत 112 नंबर के आपात वाहन को कॉल किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची इमरजेंसी पुलिस बाल के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी मशक्कत के बाद छात्र का रेस्क्यू किया और फिर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया. गनीमत रही की इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी छात्रा की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है.

पहाड़ से गिरकर झाड़ी में फंस गई छात्रा

पीड़ित छात्रा रहुई थाना क्षेत्र के रहुई बाजार की निवासी है. जहां वो किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा घूमने के लिए हिरण्य पर्वत पर गई थी. जहां वो किसी के साथ सेल्फी ले रही थी साथ ही शॉर्ट वीडियो भी बना रही थी. तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वो पहाड़ से नीचे खाई में गिरने लगी इसी बीच वो झाड़ी में फंस गई. जहां से युवती को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छात्रा को बेहतर इलाज के लिए विम्स् (वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) पावापुरी के लिए रेफर कर दिया जहां उसके इलाज किया जा रहा है.

परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका

मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इस घटना की युवती के परिजनों की दी है. इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ है. वहीं पुलिस के मुताबिक छात्रा के परिजनों का कहना है छात्रा ने पहाड़ पर से गिरकर सुसाइड करने की कोशिश की होगी.

दुर्घटना या सुसाइड, पुलिस लगा रही पता

छात्रा अपने परिजनों की डांट से नाराज थी, शायद यही वजह रही होगी कि उसने आत्महत्या के इरादे से पहाड़ से छलांग लगा दी होगी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या छात्रा सेल्फी लेने के दौरान पहाड़ से गिरी या उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. छात्रा के होश में आने पर ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है.

Also Read: बिहार: सेल्फी के चक्कर में डूबीं एक ही गांव की पांच लड़कियां, परिवार के साथ जीतिया स्नान करने आई थीं सभी

सेल्फी लेने के दौरान बरतें सावधानी, नहीं तो जा सकती है जान

जब से हर इंसान के हाथ में कैमरा फोन आया है लोग कई लोगों ने अच्छी सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गंवा दी है. अक्सर देखा जाता है कि लोग नदी किनारे, ऊंची पहाड़ियों पर या बीच सड़क पर एक अच्छी फोटो के चक्कर में अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. ऐसे में लोगों को सेल्फी लेने के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वो सेल्फी लेने के लिए जिस जगह पर खड़े हैं वो जगह सेफ है या नहीं. इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि सेल्फी लेने के दौरान आप कहां हैं, क्योंकि खतरनाक जगहों पर एक सेल्फी के चक्कर में आपकी जान भी जा सकती है.

Also Read: नालंदा के एक घर में चल रही थी बंदूक बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद किया हथियार

Next Article

Exit mobile version