‘मां जितना पढ़ता हूं, उससे कुछ नहीं होता है’…सुसाइड नोट लिखकर स्कूल टॉपर रहे छात्र ने लगा ली फांसी

छात्र ने कमरे में पंखे के सहारे खुद को चादर के फंदे से लटका लिया. जब उसके माता-पिता घर आये तो बेटे को पंखे से लटकता देख चीख पड़े. आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे और चादर को काटकर उसका शव उतारा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2022 12:48 PM

भागलपुर में JEE मेन की परीक्षा में असफल होने पर बाइपास थाना अंतर्गत वास्तु विहार-फेज वन में गुरुवार को शिक्षक चक्रधर मंडल व शिक्षिका निशु कुमारी के पुत्र मलय सौरभ (17) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

स्कूल टॉपर था छात्र

घटना के बाद उस वक्त घर में कोई नहीं था. उसकी एक बहन है जो बीटेक कर चुकी है. वह भी घर से बाहर है. सौरभ माउंट लिटेरा जी स्कूल का मैट्रिक टॉपर था. उसने विशाखापत्तनम से प्लस टू किया था. प्लस टू में भी उसे 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. जेइइ में मिली असफलता वह बर्दाश्त नहीं कर सका.

मां के नाम मिला सुसाइड नोट

छात्र ने कमरे में पंखे के सहारे खुद को चादर के फंदे से लटका लिया. जब उसके माता-पिता घर आये तो बेटे को पंखे से लटकता देख चीख पड़े. आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे और चादर को काटकर उसका शव उतारा. इसके बाद बाइपास थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच करने पर मलय के मोबाइल के नोट बुक में एक सुसाइड नोट मिला, जिसे उसने दिन के 11:20 बजे अपनी मां के नाम लिखा था. उसने जेइइ मेन की असफलता को आत्महत्या का कारण बताया था.

‘मां जितना पढ़ता हूं, उससे कुछ नहीं होता है…’

मलय सौरभ के सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह अपनी पढ़ाई को लेकर हताश था. उसने लिखा है- मां! क्या करूं जितना भी पढ़ता हूं, उससे कुछ नहीं होता है. हमेशा नंबर कम आता है. इस बार बहुत कम नंबर आया. अब मैं और आगे नहीं जा सकता हूं. बहुत तकलीफ होती है. इसलिए मैं हमेशा के लिए तकलीफ को पीछे छोड़ कर जा रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version