19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम से अगवा छात्र मधेपुरा से सकुशल बरामद, भागलपुर से अगवा छात्र भी बरामद

एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी टीम ने चौसा में छापेमारी की. जहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसमें संलिप्त तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है.

मधेपुरा. सिक्किम से अगवा नाबालिग मधेपुरा से बरामद हो गया है. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को गंगटोक से बच्चे का अपहरण किया गया था. इस मामले में वहां के एसपी ने मुझसे संपर्क किया था और कुछ इनपुट दिया था. वहां से इनपुट मिलने के बाद हमने मामले की छानबीन की. बुधवार की रात को सूचना मिली कि चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान ग्राम में बच्चे को बंधक बनाकर रखा गया है. इसके बाद हमारी टीम ने वहां दबिश दी. एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हमारी टीम ने चौसा में छापेमारी की. जहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसमें संलिप्त तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है. अब तक कि पूछताछ में यही बताया गया है कि फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था.

सिक्किम से अगवा नाबालिग मधेपुरा से बरामद

मधेपुरा एसपी ने बताया कि गंगटोक से अपहृत 15 वर्षीय छात्र मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि गंगटोक सदर थाना अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिग छात्र का उसके स्कूल के पास से अपहरण हो गया था. काफी खोजबीन के बाद गंगटोक पुलिस को बच्चा नहीं मिला. इसी बीच वहां के पुलिस अधीक्षक ने उनसे संपर्क किया और जानकारी दी कि नाबालिग को भागलपुर और मधेपुरा जिले के दियारा क्षेत्र अंतर्गत कहीं छिपाकर रखा गया है.

Also Read: कुत्ते के काटने को नहीं लिया गंभीरता से तो हो सकती है मौत, बिहार में आज से नि:शुल्क मिलेगा रेबीजरोधी टीका

अगवा बच्चे की रिहाई के लिए बनी ये रणनीति

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में कोसी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को सूचित किया गया और उनसे प्राप्त निर्देशन के बाद हमारी टीम ने इस पर तफ्तीश शुरू कर दी. वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण से अपहृत नाबालिग के मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान ग्राम में अपहरणकर्ताओं द्वारा छुपाकर रखे जाने की बात स्पष्ट हुई. जिसके बाद डीआईयू टीम के सदस्यों और स्थानीय पुलिस की टीम ने बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया. एसपी ने कहा कि गंगटोक एसपी को सूचना भेज दी गई है. जैसे ही वहां से पुलिस आएगी, सभी को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

टीएनबी के छात्र का दिनदहाड़े नाथनगर स्टेशन से अपहरण, पुलिस ने खोजा

नाथनगर. स्मैक पीने के पैसे घटे तो स्मैकर गैंग ने दिनदहाड़े नाथनगर के छात्र का अपहरण कर लिया. टीएनबी काॅलेज में पढ़नेवाले छात्र नाथनगर के भुआलपुर निवासी आदित्य रंजन का दिनदहाड़े नाथनगर रेलवे स्टेशन से अपहरण किया गया. मामला गुरुवार दिन 11 बजे के आसपास का है. दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी ने घटना को अंजाम दिया. बाइक पर ही छात्र को उठा कर नाथनगर लाया. अपराधियों ने आदित्य को नाथनगर थाने से महज 500 मीटर दूर एसएस बालिका हाइस्कूल के आसपास तबेले में छिपा कर रखा था. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के मोबाइल से उसके परिजनों को खबर कराया.

20 हजार रुपये फिरौती मांगी

अपहरणकर्ताओं ने फोन पर 20 हजार रुपये फिरौती मांगी. बेटे के अपहरण की सूचना पाकर छात्र के परिजन हड़बड़ा गये. घर में कोहराम मच गया. इसके बाद लड़के के पिता नाथनगर थाना पहुंचे. पुलिस को सारी बात बतायी. पुलिस ने छात्र के मोबाइल का लोकेशन निकाला. उसके आधार पर पुलिस ने एसएस बालिका स्कूल के पास छापेमारी की. हालांकि अपराधियों को इसकी भनक लग गयी. वे भाग निकले. सिर्फ बदमाशों का सहयोगी लाइनर पकड़ा गया. पुलिस ने उसके आधार पर छात्र को सकुशल खोज लिया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि बदमाश चिह्नित हो गये हैं. ये लोग पहले भी मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुके हैं.

Also Read: कुत्ते के काटने को नहीं लिया गंभीरता से तो हो सकती है मौत, बिहार में आज से नि:शुल्क मिलेगा रेबीजरोधी टीका

प्लेटफार्म नंबर दो से उठा कर ले गये कौआकोली

पुलिस छात्र आदित्य को साथ में लेकर थाने पर पहुंची. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह टीएनबी काॅलेज में पार्ट वन का छात्र है. ट्यूशन पढ़ने सुबह नाथनगर आया था. पढ़ कर घर लौट रहा था. घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने नाथनगर रेलवे स्टेशन गया था. वहां प्लेटफार्म नंबर दो पर वह खड़ा था तभी चार बदमाश हथियार से लैश होकर आये. उसे जबर्दस्ती साथ में चलने कहा. अपहरणकर्ताओं ने उसका मुंह गमछा से ढंक दिया और कौआकोली ले गये. वहां से गर्ल्स स्कूल के पास तबेले में ले जाकर रखा. छात्र ने बताया कि बदमाशों ने पहले भी उसका मोबाइल छीना था. हालांकि इसकी शिकायत उसने नहीं की थी. उसने बताया कि उसके पिता प्रमोद मंडल गांव में ट्यूशन पढाते हैं. वह आर्थिक रूप से बहुत संपन्न नहीं हैं.

बदमाश ब्लेड लाकर छात्र की काट रहा था अंगुली

बदमाशों ने छात्र के साथ काफी क्रूरता दिखायी. छात्र से पहले उसके परिजनों को 20 हजार रुपये की फिरौती के लिए फोन कराये. फिर बदमाशों ने छात्र व उसकी मां से कहा कि पैसे लाने में जितनी देरी होगी, उतनी उसकी अंगुली काटी जायेगी. बदमाशों ने जैसा कहा वैसा ही किया. अपराधियों ने नया ब्लेड मंगवाया. फिरौती लाने में देरी होने पर छात्र की अंगुली पर जख्म किया जा रहा था. उसके हाथ की 10 अंगुलियों के नाखून अपराधियों ने काट डाले. छात्र लहूलुहान हो गया. उधर उसकी मां को जैसे ये बात पता चला कि उसके बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा है, वैसे ही मां पैसे का इंतजाम कर अपराधी तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी. हालांकि इसी बीच पुलिस एक्टिव हुई और छात्र को बरामद कर लिया गया.

पुलिस के आने की सूचना भनक लगते ही भाग निकला

घटना में गिरफ्तार नूरपुर निवासी शिवम कुमार ने पुलिस को बताया कि चार बदमाश छात्र को एसएस बालिका विद्यालय परिसर में किडनैप कर रखे थे. उसे पुलिस की रेकी करने के लिए रखा गया था. जैसे कुछ लोग सादे ड्रेस में आसपास दिखे तो शिवम हो शक हो गया. उसने पुलिस-पुलिस चिल्लाना शुरू कर दिया. यह सुन कर अन्य अपराधी छात्र को छोड़ कर भाग निकले. शिवम को पुलिस ने स्कूल गेट के पास से पकड़ा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें