17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बढ़ रहा VIP का कुनबा, छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई छात्र नेता हुए पार्टी में शामिल

बिहार में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. बीते दिनों सासाराम जिला परिषद की पूर्व सदस्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं मंगलवार को तीन चाट नेताओं ने भी वीआईपी का दामन थाम लिया है.

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में छात्र नेता निशांत सिंह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) जदयू, युवा नेता रौशन सहनी तथा प्रिया सिंह ने अपने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. वीआईपी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

युवाओं में वीआईपी के प्रति आकर्षण बढ़ा

वीआईपी प्रमुख ने इस दौरान इन युवा छात्र नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं का राजनीति में आना शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि आज वीआईपी की नीति और कार्यशैली के कारण ही युवाओं में वीआईपी के प्रति आकर्षण बढ़ा है. उन्होंने कहा कि आज अधिकांश युवा राजनीति में नहीं आना चाहते हैं, लेकिन आज वीआईपी की कार्यशैली से लोग प्रभावित हो रहे हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि पांच साल के अंदर वीआईपी ने बिहार में अपनी पहचान बनाई है, उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया.

क्या बोले छात्र नेता 

  • जदयू छात्र प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि वीआईपी की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखने वाले सिंह ने कहा कि उन्हे पार्टी में जो भी दायित्व मिलेगा उसका वे पालन करेंगे.

  • युवा नेता रौशन सहनी भी सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. सामाजिक संस्था से जुड़े सहनी का मानना है कि मुकेश सहनी ने बिहार की सियासत को नई मंजिल दी है बल्कि नए ढर्रे पर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की आवाज बने हैं.

  • युवा नेत्री प्रिया सिंह ने भी आज वीआईपी का दामन थामा. प्रिया सिंह के पिता उमाशंकर सिंह जे पी आंदोलन से जुड़े थे. प्रिया ने कहा कि वह मुकेश सहनी की शुरू से प्रशंसक रही है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए मुकेश सहनी का आभार जताया.

Also Read: तेजस्वी यादव ने न पढ़ाई की, न नौकरी; फिर 33 की उम्र में कैसे बन गए 52 संपत्तियों के मालिक? सुशील मोदी का हमला
वीआईपी अपने ग्राफ को बहुत आगे ले जाएगी : देव ज्योति

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि जिस तरह से वीआईपी की लोकप्रियता बढ़ रही है उससे यह उम्मीद बढ़ी है कि आने वाले चुनावों में वीआईपी अपने ग्राफ को बहुत आगे ले जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें