लड़की से जबरन प्रेम और शादी करने का दबाव बना रहा पटना विश्वविद्यालय का एक छात्र शनिवार को हवालात में पहुंच गया. लड़की से उसे पहले प्रेम था, लगातार बातचीत होती थी. लेकिन, एक माह से दोनों के संबंधों में खटास आ गयी. इस दौरान छात्र ने उसको पटना के गांधी मैदान इलाके में पीट भी दिया था. इसके बाद लड़की ने उसका मोबाइल फोन ब्लॉक कर दिया तो वह नंबर बदल-बदल कर फोन करने लगा.
लड़की ने जब उससे किसी प्रकार के संबंध रखने से साफ तौर पर मना कर दिया. लेकिन छात्र प्रेम में पागल था और लगातार फोन करता रहा. यहां तक कि छात्र के लगातार तंग करने के बाद लड़की ने शनिवार को उसके नंबर को ब्लॉक लिस्ट से हटा दिया. छात्र ने फिर से उसे अपने नंबर से फोन किया तो उसने मिलने के लिए कदमकुआं इलाके में बुला लिया. लेकिन उसने कदमकुआं पुलिस को पहले से ही मामले की जानकारी दे दी.
छात्र कदमकुआं इलाके में पहुंचा और फिर से लड़की पर शादी का दबाव बनाने लगा. इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया और थाना लाया. इसके बाद लड़की ने उसके खिलाफ परेशान करने की लिखित शिकायत दे दी. पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया. इस दौरान लड़की ने पुलिस को जानकारी दी कि वह उससे इतना परेशान हो चुकी है कि वह सुसाइड करने वाली थी. इधर, छात्र के परिजनों द्वारा लड़की को केस वापस लेने के लिए समझाने की प्रक्रिया चल रही थी. लेकिन लड़की अपनी लिखित शिकायत वापस लेने को तैयार नहीं थी.
Also Read: Bihar: पश्चिम चंपारण में अमेरिकी नागरिक पर धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने पांच लोगों को लिया हिरासत में
छात्र व लड़की दोनों ही पटना विश्वविद्यालय के एक कॉलेज के छात्र हैं. इस दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और आपस में मिलने-जुलने लगे. छात्र बेतिया का रहने वाला है और लड़की का घर सीवान है. छात्र शाहगंज में और लड़की कदमकुआं के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है. इसी बीच छात्र शक का शिकार हो गया कि लड़की का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके बाद दोनों के बीच खटपट शुरू हो गयी और फिर लड़की ने उससे संबंध तोड़ने का पूरी तरह मन बनाते हुए उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. लेकिन छात्र उससे पहले की तरह रिलेशन रखने और शादी का दबाव बनाने लगा, जिसके लिए लड़की तैयार नहीं थी. कदमकुआं पुलिस के अनुसार, लिखित शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है.