TNB प्राचार्य पद को लेकर छात्र राजद व शिक्षक संगठन ने खोला मोर्चा, कुलपति व रजिस्ट्रार का फूंका पुतला

Bhagalpur news: छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन पर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय चौधरी को अबतक नहीं हटाये जाने पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 5:02 AM

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छात्र संगठन से लेकर शिक्षक संगठन ने भी मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को छात्र राजद ने विवि प्रशासनिक भवन के सामने कुलपति प्रो जवाहर लाल व रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार का पुतला फूंका. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

विवि प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप

छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन पर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय चौधरी को अबतक नहीं हटाये जाने पर मिलीभगत का आरोप भी लगाया है. पुतला जलाने के बाद छात्र राजद के जिला अध्यक्ष राजा राधिका रमन के नेतृत्व में सभी छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे. छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को तत्काल हटाने की मांग रजिस्ट्रार से की. छात्र राजद ने कहा कि विवि प्रशासन जल्द निर्णय नहीं लेता है, तो सोमवार से विरोध में जगह-जगह पोस्टर चिपकाया जायेगा.

विवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु राउत व छात्र राजद के विवि प्रधान महासचिव चंदन यादव ने कहा कि प्राचार्य संजय चौधरी को पुनः पांच वर्ष के लिए टीएनबी कॉलेज में बनाये रखने की मंशा पर विवि काम कर रहा है.

कुलपति से टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग की

विवि शिक्षक संगठन भुस्टा के अध्यक्ष प्रो दयानंद राय ने कुलपति से दूरभाष पर बात कर टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है. विवि एक्ट में स्पष्ट है कि पांच साल की अवधि पूरा होने के बाद प्राचार्य को बदला जाये. उधर, भुस्टा के महासचिव प्रो जगधर मंडल ने कहा है कि टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने अपने पांच वर्ष के प्राचार्य पद की अवधि को पूरा कर लिया है. नियमानुसार इस पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

प्राचार्य पद विवाद को लेकर बनी कमेटी की बैठक अब 13 को

विवि प्रशासन द्वारा टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद को लेकर बढ़ते विवाद के मद्देनजर एक दिन पहले गठित कमेटी की शनिवार को बैठक होनी थी. साथ ही रिपोर्ट तैयार कर विवि प्रशासन को सौंपा जाना था. अब यह बैठक 13 दिसंबर को होगी. कमेटी के चेयरमैन प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि कमेटी के सदस्य रजिस्ट्रार किसी काम के कारण नहीं आये. सदस्य डॉ पवन कुमार सिन्हा आकर लौट गये. उन्होंने कहा कि सोमवार को बाहर जा रहे हैं. अब मंगलवार को कमेटी की बैठक बुलायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version