सिवान के महराजगंज के सिकटिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की एक छात्रा की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. जिसके बाद परिजन व अन्य लोग कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय मे पहुंच गये व काफी देर तक हल्ला भी किय. इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. मृतका के पिता का रो रोकर बुरा हाल है.
![कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, इसी साल देने वाली थी मैट्रिक की परीक्षा 1 Prayagraj 82](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Prayagraj-82-1024x683.jpg)
परिवार ने किसी पर भी नहीं लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार मृतका का नाम सोनी कुमारी है जो गुड्डू राम की बेटी है. उसका घर माधोपुर जीबी नगर थाना में है. मृतका दसवीं कक्षा की छात्रा है जिसका इसी 17 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाला था और इसको लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ही रहकर वह पढ़ाई कर रही थी. आज संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत के बाद परिजनों के द्वारा कुछ भी साफ बताने से इनकार कर दिया गया. हालांकि उन लोगों के द्वारा संदेह जताया गया लेकिन किसी पर आरोप अभी नहीं लगाया गया है. घटनास्थल पर पुलिस बल के जवान, थाना अध्यक्ष एसडीपीओ समेत अन्य लोग पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुटे हुए है की छात्रा की मौत क्यों हुई है हत्या है या अन्य कारण इसकी जांच की जा रही है.
![कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, इसी साल देने वाली थी मैट्रिक की परीक्षा 2 मृतका के पिता गुड्डू राम](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Prayagraj-83-1024x683.jpg)
पुलिस के फोन करने पर पहुंचा परिवार
मृतका के पिता गुड्डू राम ने बताया कि आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन के द्वारा फोन किया गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है. इस पर उनके पिता ने कहा कि उनकी बेटी बिल्कुल स्वस्थ है उसका तबीयत खराब नहीं हो सकता है. वही इसको लेकर बार-बार फोन कर उनको बुलाया जाने लगा, जिस पर उन्होंने कहा कि वह एक शादी में जा रहे हैं. तभी थाने से फोन आया और उनको बुलाया गया जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मृतका के पिता कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: जीवन के अंतिम दौर में हैं लालू यादव… RJD प्रमुख के बयान पर भड़के दिलीप जायसवाल
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलासा: पुलिस
इस पूरे मामले पर महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. वही इस घटना को लेकर सिवान जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी, एसडीपीओ समेत अन्य लोग पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. छात्रा की मौत किस प्रकार हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसका खुलासा हो सकता है, फिलहाल मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कानूनी कारवाई होगी.
सिवान से अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट