BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे पर रोक लिया और उनकी मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने 6 जनवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम और धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है.
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं प्रशांत किशोर
बीपीएससी के री एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए हैं. वे परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर की मांग को पटना जिला प्रशासन ने मानने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना के गांधी मैदान पुलिस स्टेशन में प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए उसे रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराई जाए.
मेरे खिलाफ FIR दर्ज करके समय बर्बाद कर रहा प्रशासन: प्रशांत किशोर
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने उनके खिलाफ दर्ज किए गए FIR पर कहा, ‘प्रशासन सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहा है. मेरे खिलाफ पहले से ही FIR दर्ज की गई थी. उन्हें पहले उसी पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. दिल्ली में जो किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने की अनुमति किसने दी है? अगर दिल्ली की सड़कों पर बैठकर कोई प्रदर्शन कर सकता है तो बिहार के गांधी मैदान में बैठकर कोई प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकता है? हम न किसी प्रकार का हंगामा कर रहे हैं और न ही किसी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, मैं क्या गलत कर रहा हूं?’
इसे भी पढ़ें: BPSC Protest: प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने का निर्देश, पीके का इंकार