18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवीनगर में कोचिंग गये छात्र की चाकू से गला रेतकर हत्या, झाड़ी में मिला शव

घर से कोचिंग जा रहे एक 16 वर्षीय छात्र की चाकू से गोदकर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव बस स्टैंड के समीप राइस मिल की झाड़ी में फेंक दिया. शनिवार की सुबह आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया.

नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने अपराधियों के हौसले को बुलंद किया है. घर से कोचिंग जा रहे एक 16 वर्षीय छात्र की चाकू से गोदकर अपराधियों ने हत्या कर दी और शव बस स्टैंड के समीप राइस मिल की झाड़ी में फेंक दिया. शनिवार की सुबह आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया. मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी अर्चित कुमार सिंह के रूप में हुई है.

शरीर पर कई जगहों पर चाकू के गहरे निशान

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अर्चित अपने घर से कोचिंग में पढ़ाई करने के लिए नवीनगर मुख्यालय आया हुआ था, जो वापस घर नहीं लौटा. शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या की है. उसके शरीर पर कई जगहों पर चाकू के गहरे निशान हैं. यानी कि अपराधियों ने चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या की है. बड़ी बात यह है कि थाने से लगभग एक किमी की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है व जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: बिहार के 191 पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, 37 जिलों से पांच-पांच पैक्स चिह्नित, जानें आवेदन की शर्तें

आक्रोशितों ने सड़क जाम कर की आगजनी

नवीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के मिर्जापुर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र अर्चित कुमार सिंह की हत्या किये जाने के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने नवीनगर-औरंगाबाद पथ में थाना रोड के समीप शव सड़क पर रख कर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. यही नहीं, बाजार को बंद करा दिया. आक्रोशितों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठायी. परिजनों ने बताया कि मृतक का पिता बीमार है. उसका बड़ा भाई रंजन कुमार सिंह भी पूर्व में एक्सीडेंट हो जाने के कारण घायल होकर पड़ा है.

नवीनगर हाइस्कूल में पढ़ता था अर्चित

अर्चित नवीनगर हाइस्कूल में पढ़ता था तथा कोचिंग करने के लिए नवीनगर बाजार आया हुआ था. जब परिजन आवेदन लेकर पुलिस के पास पहुंचे, तो आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया. इसके बाद वे आक्रोशित हुए. इधर, इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रसाद यादव, थानाध्यक्ष मनोज पांडेय समेत अन्य पदाधिकारियों ने आक्रोशितों को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. तब जाकर लोग शांत हुए और फिर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की. वैसे जानकारी मिली है कि पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है.

Also Read: दरभंगा एम्स विवाद पर नीतीश कुमार की दो टूट, कहा- बनाना है तो सोभन में ही बनाना होगा

कहीं कोचिंग की रंजिश तो नहीं

नवीनगर मुख्यालय में ही स्थित कोचिंग में अर्चित पढ़ाई करता था. इस बार उसे मैट्रिक की परीक्षा देनी थी. सूत्रों से पता चला कि कुछ दिन पहले कोचिंग में किसी बात को लेकर कुछ बच्चों के साथ उसका विवाद हुआ था. मारपीट की घटना भी हुई थी. उस वक्त उसे देख लेने की धमकी दी गयी थी. संभावना जतायी जा रही है कि उसी रंजिश में उसकी हत्या की गयी हो. वैसे यह भी जानकारी मिली है कि जिस राइस मिल के समीप झाड़ी में अर्चित का शव मिला है, वहां अक्सर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है. राइस मिल जर्जर है.

पुलिस की कार्यशैली लगातार सुर्खियों में

नवीनगर थाने की पुलिस की कार्यशैली लगातार सुर्खियों में है. फरियादियों को फटकार कर भगाना और सुनवाई नहीं करना एक आदत सी बन गयी है. आम लोगों में एक धारणा बन गयी है कि नवीनगर पुलिस सरकारी नियमों को ताक पर रख कर काम करती है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जनकपुर पोखरा पर एक महिला की हत्या के विरोध में आक्रोशितों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था और पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया था. थानाध्यक्ष को हटाने की मांग उठी थी. मुटुर बिगहा में भी हत्या हुई थी. साया गांव के भी एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इसके अलावा कई अन्य घटनाएं भी हुईं. इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस की कार्यशैली बेहतर नहीं है और लगातार सवालों के घेरे में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें