नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान छात्रों ने किया हंगामा, बवाल के बाद एग्जाम सेंटर पर पहुंचे डीएसपी

नालंदा में छात्रों ने हंगामा किया है. इस घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी ने समझाबुझाकर मामले को शांत कराया है. छात्रों को लेट पहुंचने पर प्रवेश करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद छात्र और उनके अभिभावन हंगामा शुरू कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | February 1, 2023 3:14 PM
an image

नालंदा. बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरू है. एग्जाम सेंटर पर प्रवेश के लिए समय निर्धारित किया गया था. लेकिन निर्धारित समय पर छात्र नहीं पहुंचे. जिसके कारण उनके प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. इसके बाद छात्राओं के अभिभावक उग्र होकर हंगामा करने लगे. इस दौरान कई लड़कियां कॉलेज गेट पर चढ़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करती भी नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि बिहार में आज से बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 शुरू हो गई है. यह परीक्षा 11 फरवरी तक 2 पारियों में आयोजित की जाएगी. नालंदा के केएसटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. जिसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो कर कॉलेज गेट के पास हंगामा करने लगे.

एग्जाम सेंटर पर पहुंचे डीएसपी

घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. डीएसपी के अनुसार आज से इंटर की परीक्षा शुरू है और परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन छात्र अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचे थे. जिसके कारण उनके प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. इसके बाद छात्राओं के अभिभावक उग्र होकर हंगामा किया. डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि फिलहाल अभी मामला शांत है.

Also Read: BPSC 68वीं पीटी के परीक्षार्थी ध्यान दें! बदल गया है आपका एग्जाम सेंटर, जानें नई जानकारी
इनका रखें ख्याल

  • परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचना होगा सेंटर.

  • 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा

  • जूता-मोजा पहन एग्जाम देने की अनुमति नहीं मिलेगी.

  • एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है, तो पहचान पत्र लेकर जाना होगा.

  • परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी और वीक्षक फोन लेकर नहीं जायेंगे.

  • एक बेंच पर बैठेंगे दो विद्यार्थी

  • एक क्लास में 10 अलग-अलग सेट में बंटेंगे प्रश्न पत्र.

Exit mobile version