20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC के चेयरमैन से मिला छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, आयोग के सामने रखी अपनी डिमांड

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों के एक समूह ने आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा में विभिन्न मांगों को लेकर हुए छात्रों के प्रदर्शन के बाद सियासत गर्म है. इस बीच, रविवार को छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बीपीएससी कार्यालय पहुंचा और आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की. छात्र प्रतिनिधिमंडल और आयोग के अधिकारियों की दो घंटे चली वार्ता के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष ने उनकी बातों को गौर से सुना है और इसे देखने का आश्वासन दिया. हालांकि प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई बात साफ नहीं की.  

छात्रों की दो मांगें अभी भी अधूरी

प्रतिनिधिमंडल के छात्रों ने कहा कि हमारी दो मांगें अभी भी अधूरी हैं. करीब 70 हजार परीक्षार्थी फॉर्म नहीं भर सके हैं. सर्वर डाउन होने के कारण उन्हें दिक्कत हुई. इसलिए हम लोग फॉर्म भरने के लिए समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा हमारी दूसरी मांग है कि शुक्रवार को आयोग के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान कई परीक्षार्थी चोटिल हुए हैं. ऐसे में परीक्षा की तिथि 25 दिन और आगे बढ़ाई जाए. छात्रों ने बताया कि अध्यक्ष ने कहा कि आपके मुद्दों पर हम लोग विचार कर रहे हैं. हमारी मांग विचाराधीन है. फिलहाल इस मामले में इतनी जल्द कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है.

उपमुख्यमंत्री से मिल चुका है छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

उल्लेखनीय है कि शनिवार को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की थी. दो दिन पूर्व बीपीएससी की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा थ. लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए थे. 70वीं परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को होनी है.

इसे भी पढ़ें: Government Job in Bihar: नई साल में नौकरियों की भरमार, 2 लाख 34 हजार पदों को भरेगी नीतीश सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें