15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के रिजल्ट में गड़बड़ी, बिहार में उग्र हुए छात्र, छह घंटे तक स्टेशन पर हंगामा, पांच ट्रेनें रद्द

राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों काे घंटो बैठे रहे. इतना ही नहीं कब परिचालन शुरू होगा इसे लेकर भी यात्रियों में असमंजस की स्थिति रही.

पटना. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यर्थियों के ट्रैक पर हंगामे के कारण छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इससे यात्रियों को भारी फजीहत हुई. कई ट्रेनों के रद्द होने से हजारों लोगों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी.राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन के इंतजार में यात्रियों काे घंटो बैठे रहे. इतना ही नहीं कब परिचालन शुरू होगा इसे लेकर भी यात्रियों में असमंजस की स्थिति रही.

10 हजार से अधिक यात्री हुए परेशान

इस मामले में आरपीएफ ने चार सौ व जीआरपी ने पांच सौ अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज किया है. चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. हंगामे के कारण पांच ट्रेंने रद्द की गयीं, जबकि दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं. इसके कारण 10 हजार से अधिक यात्री परेशान हुए.

यार्ड में खड़ी पटना-एलटीटीइ में तोड़फोड़

हंगामे की वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस और पटना- मालदा को डायवर्ट करना पड़ा. वहीं छात्रों ने काठपुल के पास यार्ड में खड़ी पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के एसी बोगी का शीशा तोड़ डाला और आग लगाने से कोशिश की. इसके कारण इस ट्रेन को भी रद्द करना करना पड़ा. बाद में इसे राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में ले जाया गया.

अभ्यर्थियों को समझाते रहे अधिकारी

डीएम-एसएसपी, डीआरएम सहित कई अफसर अभ्यर्थियों का मान-मनोव्वल करते रहे, लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गये. इसके बाद अभ्यर्थी ट्रैक से भाग खड़े हुए. मौके पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, आरपीएफ आइजी एस मयंक,आरपीएफ कमांडेंट एसके सिंह राठौर, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुमन चौधरी, रेल एसपी प्रमोद कुमार, दानापुर डीआरएम प्रभात कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद थे.

रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक अलग-अलग तारीखों में हुई थी. रिजल्ट घोषित होने के बाद उसमें गड़बड़ी का आरोप लगा अभ्यर्थी आक्रोशित हो गये. हालांकि, रेलवे की ओर से अभ्यर्थियों के भ्रम को दूर किया गया. इसके बाद भी रिजल्ट में सुधार को लेकर अभ्यर्थियों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छह घंटे ट्रैक पर हंगामा किया.

रात 10 बजे के बाद स्थिति सामान्य

दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर रात 22.05 बजे से रेल परिचालन सामान्य हुआ. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अप दिशा में सबसे पहले हावड़ा–नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को रात 10.24 बजे गुलजारबाग से राजेंद्रनगर टर्मिनल के लिए रवाना किया गया. डाउन दिशा में पटना– मोकामा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रात 10.22 बजे पटना से राजेंद्रनगर टर्मिनल के लिए चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें