24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: पटना में RJD-JDU और BJP कार्यालय का छात्रों ने किया घेराव, ‘रिजल्ट दो या इच्छा मृत्यु’

पटना में राजद-जदयू और भाजपा कार्यालय का घेराव कर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में आज छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. राजद-जदयू और भाजपा कार्यालय का घेराव कर सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे है. हजारों की संख्या में छात्र सरकार से रिजल्ट नहीं तो इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. सरकार ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग के कनीय अभियंता पद के लिए साल 2019 में वैकेंसी निकाली थी.

छात्र कर रहे इच्छा मृत्यु मांग

परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का प्रकाशन किया गया, लेकिन बाद में यह कहकर रिजल्ट वापस ले लिया गया कि उसमें संसोधन करना है. संसोधन के नाम पर रिजल्ट को वापस ले लिया गया, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद रिजल्ट का फिर से प्रकाशन नहीं हुआ है. पिछले चार साल से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट का प्रकाशन नहीं होने से गुस्साएं अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग कर रहे हैं कि रिजल्ट का प्रकाशन कर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी की जाए या उन्हें इच्छा मृत्यु दे दिया जाए.

Also Read: हाजीपुर में चौकीदार की पिटाई मामला पकड़ा तूल, संघ के आक्रोश पर SP ने दिया जांच का आदेश
चार साल बाद रिजल्ट नहीं आने से छात्रों में आक्रोश

अभ्यर्थियों का कहना है कि साल 2019 की वैकेंसी है. परीक्षा देने के चार साल बाद भी रिजल्ट नहीं आ सका है. इसके बाद से जितनी भी बहालियां आईं सभी की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लेकिन अब तक तकनीकी सेवा आयोग के कनीय अभियंता की बहाली नहीं हो सकी. अभ्यर्थियों का कहना है कि अब तक आयोग के कई सचिव और अध्यक्ष बदल गए. लेकिन बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें