17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा महिला कॉलेज की छात्राओं का फूटा गुस्सा, कॉलेज परिसर बना रणक्षेत्र, प्रिंसिपल की गाड़ी पर भी पथराव

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा स्नातक सेमेस्टर वन के परीक्षा कराने के लिए कॉलेजों को निर्देशित किए जाने के बावजूद महंथ महिला महाविद्यालय के द्वारा परीक्षा संबंधित कोई समय सारणी जारी नहीं की गयी थी. जिसे लेकर छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा किया.

आरा में महंथ महिला कॉलेज में सेमेस्टर वन के मिड टर्म की परीक्षा की व्यवस्था नहीं होने से नाराज छात्राओं ने सड़क जाम कर कॉलेज के खिलाफ आक्रोश पूर्ण नारेबाजी की. सड़क जाम होने से लगभग दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. आक्रोशित छात्राओं ने किसी को भी आने-जाने नहीं दे रही थी. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक अंजु कुमारी अपनी कार से जैसे ही कॉलेज गेट के पास पहुंची, तो आक्रोशित छात्राओं ने उनकी कार पर हमला बोल दिया. कार के शीशे को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया. इस भयावह दृश्य को देख शिक्षक अंजु कुमारी कार से निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाते हुए कॉलेज के अंदर चली गयी. वहीं उनके चालक को भागने को मजबूर कर दिया. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी, तो आनन-फानन में नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार , नवादा थाना प्रभारी शंभु भगत ने अपने महिला आरक्षी बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छात्राओं को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन छात्राएं अपनी परीक्षा को लेकर सड़क पर ही अड़ी हुई थी. जबतक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के द्वारा सही-सही जानकारी नहीं देते हैं, तबतक हम सभी छात्राएं सड़क पर ही डटे रहेंगे. काफी मान-मनौव्वल के बाद महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीना कुमारी के आश्वासन के बाद आक्रोशित छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद ही यातायात पुन: बहाल हुई.

क्या कहना है आक्रोशित परीक्षार्थी छात्राओं का

महिला कॉलेज की एक आक्रोशित छात्रा ने बताया कि मैं सुबह पांच बजे से अपने घर बिहिया से महिला कॉलेज में परीक्षा देने आई हूं, मंगलवार को हिंदी की परीक्षा थी, लेकिन कॉलेज ने ना ही परीक्षा ली, ना ही परीक्षा नहीं होने की सूचना दी. सेमेस्टर वन का वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया है. उसके बावजूद सूचना नहीं दी जाती है. आरा मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर का सफर तय कर बहुत ही मुश्किल से कॉलेज आती हूं. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी बुलाया गया था, लेकिन सोमवार को भी परीक्षा नहीं हुई थी.

Undefined
आरा महिला कॉलेज की छात्राओं का फूटा गुस्सा, कॉलेज परिसर बना रणक्षेत्र, प्रिंसिपल की गाड़ी पर भी पथराव 2

क्या बोली प्राचार्य…

महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना कुमारी ने बताया कि परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है. लेकिन कॉलेज में जगह की कमी है. सेंटर पर पीजी की परीक्षा चल रही है. जगह की कमी से कॉलेज में अफरा-तफरी है. स्नातक की छात्राओं को सुबह सात बजे से समय दिया गया था, लेकिन कई शिक्षक पटना से आती हैं. यह कॉलेज भी मानता है कि गलती हुई है. जैसे ही पीजी की परीक्षा खत्म होती है, तो इन छात्राओं की परीक्षा ली जाएगी. सोमवार और मंगलवार की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है.

आरा से दीनानाथ मिश्रा की रिपोर्ट…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें