पटना. पटना स्थित आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से खासे नाराज है. छात्रों को गुस्सा इस बात को लेकर है कि विश्वविद्यालय पढ़ाता नहीं है, लेकिन परीक्षा ले रहा है. बिना पढ़ाई किये वो कैसे परीक्षा देंगे.
इसी बात को लेकर मंगलवार को छात्रों ने संस्थान के गेट पर जमकर हंगामा किया. छात्रों के प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर करीब घंटे भर अफरा-तफरी रही. उग्र छात्रों को शांत करने में विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ पटना पुलिस को काफी देर तक पसीने बहाने पड़े.
हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कोरोना की वजह से सिर्फ 2 महीने पढ़ाई हुई है, लेकिन 6 महीने के सत्र की परीक्षा ली जा रही है. बिना पढ़ाई के वे लोग परीक्षा कैसे दे सकतें हैं. इसके साथ ही छात्रों का यह भी कहना है कि विश्वविद्यालय में कई तरह की लापरवाही और मनमानी हो रही है, जिसका खामियाजा छात्रों को भगतना पड़ रहा है.
वहीं हंगामा के बाद मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि उनकी सारी परेशानियों को विश्वविद्यालय दूर करने की कोशिश कर रही है. वहीं हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत कराने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.