Bihar news: बेतिया के छात्र UP के विद्यालयों में करा रहे नामांकन, जानें क्या है मामला

मधुबनी, ठकरहा और पिपरासी प्रखंड के मध्य विद्यालयों से (Bihar news) आठवीं उत्तीर्ण होने वाले दर्जनों छात्र अपना नामांकन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के उच्च विद्यालयों में करा रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय ने इसको लेकर एक अहम निर्देश भी जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2022 2:11 PM

बेतिया में पूरे एक माह के ‘प्रवेशोत्सव’ अभियान के बावजूद जिले में 8वीं उत्तीर्ण कुल 64676 विद्यार्थियों का 9 वीं कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है. 29 जुलाई तक की रिपोर्ट में योगापट्टी, मधुबनी, ठकरहा लौरिया और बैरिया जैसे पिछड़े अंचलों की उपलब्धि 74 से 79 फीसदी के बीच है. वहीं, पूरे जिले में 130 हाईस्कूल ऐसे पाये गये हैं. जहां की 9वीं कक्षा में कुल नामांकन महज 10 या उससे भी कम है.

DEO ने की ‘प्रवेशोत्सव’ अभियान की समीक्षा

डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने शनिवार अपराह्न दो बजे 31 जुलाई तक के लिये विस्तारित ‘प्रवेशोत्सव’ अभियान की गहन समीक्षा की. इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय की आठ सदस्यीय अनुश्रवण दल के निरीक्षी अधिकारियों 24 घंटे के अंदर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने की लिखित चेतावनी जारी की है. उससे पहले जारी एक अन्य आदेश में डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने पुअर परफॉर्मेंस वाले 10 बीइओ को कार्रवाई के रडार पर लिया. योगापट्टी, मधुबनी, ठकरहा लौरिया, बैरिया, नौतन,रामनगर, गौनाहा, सिकटा और चनपटिया के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है.

योगापट्टी में रहा सबसे कम प्रतिशत

इसको लेकर डीइओ ने पत्र लिखकर अपर मुख्य सचिव से लेकर जिलाधिकारी कुन्दन कुमार तक के स्पष्ट आदेश व डीइओ के सख्त निर्देश पर अन्य प्रखंडों के स्कूलों के पोषक क्षेत्र के लक्ष्य के विरुद्ध बावजूद लक्ष्य के विरुद्ध बेतिया में 120.82, भितहा में 106.84, बगहा-2 में 100.91 फीसदी उपलब्धि हासिल कर ली गयी है. वही योगापट्टी में सबसे कम 74.56, मधुबनी में 74.38, ठकरहा में 76.62 और लौरिया की उपलब्धि 79.45 फीसदी रही है.

यूपी के विद्यालयों में नामांकन करा रहे छात्र

जिला शिक्षा कार्यालय के एमआइएस संभाग प्रभारी परितोष झा ने बताया कि मधुबनी, ठकरहा और पिपरासी के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि उनके प्रखंड के मध्य विद्यालयों से आठवीं उत्तीर्ण होने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं का नामांकन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के उच्च विद्यालयों में हो गया है. श्री झा ने बताया कि संबंधित बीइओ से यूपी में नामांकन हो जाने के सत्यापन प्रतिवेदन के साथ उनके कार्यक्षेत्र में 8वीं उत्तीर्ण एक भी विद्यार्थी का नामांकन बचे नहीं होने का सर्टिफिकेट देने का निर्देश समग्र शिक्षा के डीपीओ योगेश कुमार द्वारा जारी किया गया है.

लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता

इसको लेकर डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने कहा कि प्रवेशोत्सव अभियान की शत प्रतिशत उपलब्धि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें कोई कोताही या तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कल 31 जुलाई को प्रवेशोत्सव की विस्तारित अवधि पूरी हो जाने के बाद लक्ष्य से चुकने वाले प्रधानाध्यापक,स्कूल और बीइओ को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्णय किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version