बिहार के 45 स्टूडेंट्स युवा संगम के दूसरे चरण में जायेंगे तमिलनाडु, यहां करें रजिस्ट्रेशन
बिहार से अब तक 216 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सेलेक्शन में सभी जिलों का प्रतिनिधित्व होगा. इसके साथ-साथ जेंडर इक्वलिटी पर भी ध्यान दिया जायेगा. सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का बैलेंस भी रहेगा. टेक्निकल व रेगुलर डिग्री के साथ-साथ स्पोर्ट्स वाले स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल होंगे.
पटना. एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इसमें राज्य के 45 स्टूडेंट्स तमिलनाडु जायेंगे. वहीं, तमिलनाडु के 45 स्टूडेंट्स बिहार आयेंगे. युवा संगम के लिए आइआइटी, पटना को नोडल संस्थान बनाया गया है. बुधवार को आइआइटी, पटना की एसोसिएट डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो स्मृति सिंह ने बताया कि युवा संगम के लिए आइआइटी, पटना व एनआइटी, त्रिची को एक साथ जोड़ा गया है. दोनों राज्यों के लिए ये समन्वयक संस्थान हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 18 से 30 वर्ष के युवा नौ अप्रैल तक https://ebsb.aicte-india.org/ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पूरे बिहार से 45 स्टूडेंट्स का चयन किया जायेगा और उन्हें तमिलनाडु भेजा जायेगा.
पर्यटन, परंपरा, प्रगति और परस्पर संपर्क से होंगे रू-ब-रू
तमिलनाडु में एनआइटी, त्रिची इन स्टूडेंट्स को पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर संपर्क के बारे में अवगत करायेगा. वहां जाने वाले युवा पांच व्यापक क्षेत्रों के तहत एक दूसरे के साथ जुड़ सकेंगे. लौट कर आने वाले युवाओं को ब्लॉग और वीडियो बनाना होगा. इसे एआइसीटीइ की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. स्टूडेंट्स का संस्मरण सार्वजनिक किया जायेगा. दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एक हजार युवाओं का एक्सपोजर टूर अप्रैल-मई में आयोजित किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
जो बिहार से कभी बाहर नहीं गये, उनको मिलेगी प्राथमिकता
प्रो स्मृति ने कहा कि बिहार से अब तक 216 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सेलेक्शन में सभी जिलों का प्रतिनिधित्व होगा. इसके साथ-साथ जेंडर इक्वलिटी पर भी ध्यान दिया जायेगा. सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का बैलेंस भी रहेगा. टेक्निकल व रेगुलर डिग्री के साथ-साथ स्पोर्ट्स वाले स्टूडेंट्स भी इसमें शामिल होंगे. जो बिहार से कभी बाहर नहीं गये हैं, उनको प्राथमिकता दी जायेगी. इसके साथ-साथ स्टूडेंट्स के हुनर को भी देखा जायेगा. उसी के आधार पर उनका चयन किया जायेगा.
Also Read: IIT पटना समेत देश के सभी IIT में पढ़ाई होगी महंगी, जानिए 2023 में कितनी बढ़ सकती है फीस
तमिलनाडु से आये स्टूडेंट्स को कराया जायेगा भ्रमण
प्रो ओम प्रकाश ने कहा कि सेलेक्शन होने के बाद सात से नौ मई तक जाने का प्लान बनेगा. लौटने का प्लान 15-16 मई को रहेगा. 10 स्टूडेंट्स पर एक पदाधिकारी भी जायेंगे. स्टूडेंट्स को बोधगया, नालंदा, राजगीर, वैशाली, बक्सर, सासाराम, दरभंगा, वाल्मीकि नगर का भ्रमण कराया जायेगा. इसके साथ एक्टिविटी भी आयोजित करायी जायेगी. साथ में मुख्यमंत्री या राज्यपाल से इन स्टूडेंट्स को मिलाया जायेगा.मौके पर प्रो नवीन निश्चल, संजय कुमार, तुलसी कुमार, जनसंपर्क अधिकारी कृपा शंकर के साथ अन्य लोग मौजूद थे.