Bihar News: चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों का हंगामा, दाल में मिली घोंघा, दो छात्रों को हो गयी वोमिटिंग
Bihar News: छात्रों ने रात के खाने में मिली दाल में घोंघा मिलने का आरोप लगाया. छात्रों का कहना था कि खाने की क्वालिटी खराब होने के कारण थर्ड व फोर्थ इयर के दो छात्रों को वोमेटिंग हो गयी.
Bihar News: पटना मीठापुर स्थित चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार की देर रात हंगामा किया. छात्रों ने रात के खाने में मिली दाल में घोंघा मिलने का आरोप लगाया. छात्रों का कहना था कि खाने की क्वालिटी खराब होने के कारण थर्ड व फोर्थ इयर के दो छात्रों को वोमेटिंग हो गयी.
उन्हें यूनिवर्सिटी डिस्पेंसरी से जो इंजेक्शन लगायी जा रही थी, वह एक्सपायर थी. छात्रों के देखने के बाद इंजेक्शन नहीं लगायी गयी. इसे घटना की जानकारी मिलने पर पटना सदर के एसडीएम नवीन कुमार व पुलिस की टीम पहुंची और मामले को शांत कराया़
दो छात्रों को हो गयी वोमिटिंग
एक छात्र ने बताया कि रात के खाने में रोटी, मिक्स वेज, दाल, खीर व सलाद दी गयी थी़ लेकिन एक की दाल के कटोरे में घोंघा मिल गया़ इसके साथ ही दो छात्रों को वोमेटिंग की शिकायत हो गयी़ इधर, यूनिवर्सिटी के कुलसचिव मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच करायी जा रही है़ दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ एंबुलेंस व इलाज की पूरी व्यवस्था है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha