17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी के छात्रनेता बांट रहे बिरयानी और खिला रहे गोलगप्पा,जीत के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

PU Student Union Election: छात्र जदयू से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से बिरयानी बांटी जा रही है. कॉलेज के पास दो दिनों से आइसक्रीम और गोलगप्पे फ्री में खिलाये जा रहे हैं.

पटना. पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही है. शुक्रवार को अलगअलग कॉलेजों में जम कर बिरयानी बांटी गयी. पटना वीमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बांटी गयी. छात्र जदयू से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से बिरयानी बांटी जा रही है. कॉलेज के पास दो दिनों से आइसक्रीम और गोलगप्पे फ्री में खिलाये जा रहे हैं. इसके साथ सभी छात्र संगठन चुनाव प्रचार में प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग कर रहे हैं. जबकि छात्र संघ चुनाव में प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग करना मना है. इसके बाद भी सभी छात्र संगठन प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग कर रहे है

प्रिंटेड मेटेरियल का हो रहा है उपयोग

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 19 नवंबर को है. पीयू के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार में किसी भी तरह के प्रिंटेड पोस्टर्स, बैनर्स व लाउडस्पीकर से प्रचार पर रोक लगायी गयी है, लेकिन चुनाव में धड़ल्ले से प्रिंटेड मेटेरियल का उपयोग हो रहा है. पीयू ने साफ कहा है कि प्रिंटेड पोस्टर से प्रचार करने वाले उम्मीदवारों का नॉमिनेशन रद्द कर दिया जायेगा. विभिन्न कॉलेजों में छात्र संगठनों द्वारा प्रिंटेड मेटेरियल का ही उपयोग हो रहा है. पहली बार प्रिंटेड मेटेरियल का उपयोग पीयू छात्र संघ चुनाव में देखने को मिल रहा है. नॉमिनेशन के बाद सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार तेज गति से होने लगा है. उम्मीदवारों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. छात्र संगठन अपने उम्मीदवारों का नाम व संबंधित जानकारियां छात्रों को साझा कर रहे है. चुनाव में अपना समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.

Also Read: PU छात्र संघ चुनाव: सेंट्रल पैनल के लिए अब 41 व काउंसेलर के लिए 77 उम्मीदवार मैदान में, इनके नामांकन रद्द
प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पूरी ताक झोंक दी है. कहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को पार्टी दी जा रही है तो कही जोर से जनसंपर्क अभियान चल रहा है. प्रत्याशी अपनी जीत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें