23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: छेड़खानी करने वाला डांस ट्रेनर गिरफ्तार, अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक के खिलाफ DM आवास पहुंची छात्राएं

पटना डीएम के आवास पर बीएन कॉलेजियट स्कूल की छात्राएं पहुंच गयीं. उन्होंने अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गुहार डीएम से लगायी है. वहीं दूसरी ओर एक डांस ट्रेनर को गिरफ्तार किया गया है जिसपर छेड़खानी करने का आरोप है.

Patna Crime News: पटना में शिक्षक और डांस ट्रेनर की गंदी करतूत सामने आयी है. कत्थक डांस सिखाने के दौरान प्रशिक्षक नाबालिग छात्रा को गलत तरीके से छूता था. मामला सामने आने के बाद आरोपित प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बीएन कॉलेजियट स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. कार्रवाई की मांग करने डीएम आवास पर पहुंच गयीं.

गुहार लेकर डीएम आवास पहुंचीं छात्राएं

बीएन कॉलेजियट स्कूल की छात्राएं गुरुवार को अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गुहार लेकर डीएम आवास पहुंचीं. छात्राओं का आरोप था कि स्कूल के शिक्षक ने उनसे दुर्व्यवहार किया. प्राचार्य से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई और उलटे छात्राओं को ही कक्षा से निलंबित कर दिया गया. छात्राओं का कहना था कि पहले वे पीरबहोर थाना आवेदन देने के लिए पहुंचीं, लेकिन आवेदन नहीं लेने पर मजबूरन उनको डीएम आवास आकर अपनी परेशानी कहना पड़ रहा है. छात्राओं के साथ अभिभावक भी थे. उस समय डीएम आवास पर नहीं थे. डीएम आवास पर तैनात मजिस्ट्रेट ने आवेदन लेकर जिला नियंत्रण कक्ष को कार्रवाई करने के लिए भेज दिया.

जिला नियंत्रण कक्ष पहुंचे शिकायतकर्ता

मालूम हो कि शाम करीब सात बजे बीएन कॉलेजिएट विद्यालय की लगभग सात छात्राएं और कुछ लड़के गांधी मैदान के पास स्थित जिला नियंत्रण कक्ष आये. इन विद्यार्थियों ने विद्यालय के एक शिक्षक के विरुद्ध अश्लील हरकत व अशोभनीय व्यवहार के बारे में शिकायत की.

Also Read: बिहार के गया में ट्यूशन पढ़ने निकाले बच्चे का अपहरण, मांगी पांच लाख की फिरौती
24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश : डीएम

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी है. यह एक संवेदनशील मामला है. आरोपित शिक्षक पर लगाये गये आरोप गंभीर प्रकृति के हैं. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. जांच टीम में वरीय उप समाहर्ता अभिलाषा शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस और शिक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी (डीपीओ ) को प्रतिनियुक्त किया गया है. जांच टीम को 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट मिलते ही नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.

संज्ञान में आता तो कार्रवाई करती

बीएन कॉलेजियट स्कूल की प्रिंसिपल विद्या लक्ष्मी रानी ने कहा कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. मामला उनके संज्ञान में आता, तो वह कार्रवाई होती. हालांकि, जिस लड़की ने आरोप लगाया है, वह बुधवार को अनुपस्थित थी.

कत्थक डांस सीखाने के बहाने बैड टच, प्रशिक्षक गिरफ्तार

उधर एक अन्य मामले में पटना के कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर दो में कत्थक डांस का स्कूल चलाने वाले प्रशिक्षक विजय कुमार मिश्रा काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस पर उसी स्कूल में डांस सीखने वाली 16 वर्षीया नाबालिग छात्रा ने बैड टच करने का आरोप लगाते हुए कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. कदमकुआं के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बाॅडी स्लिम करने की सलाह देकर की छेड़खानी

बताया जाता है कि छात्रा चार माह से विजय कुमार मिश्रा के स्कूल में कत्थक डांस सीखने जाती थी. छात्रा के आरोप के अनुसार, पहली जनवरी काे विजय ने उसे बाॅडी स्लिम करने की सलाह दी और छेड़खानी की. लेकिन छात्रा ने अपने घर में लोकलाज के भय से किसी को नहीं बताया. इसके बाद फिर से तीन जनवरी काे प्रशिक्षक ने बैड टच किया, जिसका छात्रा ने विरोध किया. इसके बाद वहां से वह घर चली आयी और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन व छात्रा कदमकुआं थाना पहुंचे और प्रशिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें