पटना . राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी), पूर्णिया में नये सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो सकती है.
स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को जीएमसी, पूर्णिया का निरीक्षण करने का प्रस्ताव भेजा है.
एनएमसी से अनुमति मिलने के बाद यहां पर 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलती है तो राज्य में कुल 18 मेडिकल कॉलेज हो जायेंगे और सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 12 हो जायेगी.
साथ ही एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 2040 हो जायेंगी. राज्य सरकार की ओर राज्य में कुल 11 नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का प्रस्ताव है.
पूर्णिया के अलावा जमुई, बक्सर, सीवान, छपरा, समस्तीपुर, महुआ, आरा, बेगूसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी में नये मेडिकल कॉलेज स्थापित होने हैं.
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण अंतिम चरण में है. इसका इसी साल निरीक्षण करने का प्रस्ताव एनएमसी को भेजा गया है.
सरकार ने इसके निर्माण के लिए 2018 में 365.58 करोड़ रुपये जारी किये थे. साथ ही 36 महीने में भवनों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमबीबीएस में 100 छात्रों का नामांकन होगा. साथ ही 500 बेडों की स्थापना की गयी है.
राज्य में अभी एम्स व आइजीआइएमएस के साथ ही जेएलएनएमसीएच, एनएमसीएच पटना, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमसीएच गया, पीएमसीएच पटना, डीएमसीएच दरभंगा, जेकेटीएमसीएच मधेपुरा, जीएमसी बेतिया व विम्स पावापुरी में एमबीबीएस हो रहा है.
Posted by Ashish Jha