भागलपुर में 56 जगहों पर बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, 48 जगहों के लिए मिली जमीन, देखें लिस्ट

भागलपुर में कुल 56 जगहों पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. इस काम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीएम से भूमि मांगी थी. इसमें आठ जगहों को छोड़ सभी जगह जमीन जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 7:00 AM

भागलपुर: सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भिट्टी में रहने वाले लोगों को अब उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मिलने वाली है. सोमवार को सीओ ने केंद्र के लिए जमीन का एनओसी सीएस कार्यालय को भेज दिया है. बता दे यह वहीं गांव है, जहां कैंसर के मरीज मिले है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और लोगों की जांच के लिए कैंप लगाया.

जिले में 56 जगहों पर बनने वाला है उपकेंद्र

जिले में कुल 56 जगहों पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना है. इस काम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डीएम से भूमि मांगी थी. इसमें आठ जगहों को छोड़ सभी जगह जमीन जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया. जमीन मिलने के बाद मुख्यालय ने बीएमसीआइएल को भवन निर्माण के लिए टेंडर जारी करने का आदेश दिया. बीएमसीआइएल ने टेंडर प्रकिया पूरा कर लिया है.

माननीय के प्रस्ताव पर बनेगा केंद्र

उपस्वास्थ्य केंद्र किस जगह पर बनेगा. इसके लिए विधान पार्षद एवं विधायक से प्रस्ताव मांगा गया था. इसके बाद जिले के माननीय ने अपने अपने क्षेत्र के लिए केंद्र का प्रस्ताव दिया. अब इन 56 जगहों पर रहने वाले लोगों को मामूली बीमारी होने पर बड़े अस्पताल में इलाज कराने से मुक्ति जल्द मिल जायेगी.

आठ जगहों से नहीं मिली थी जमीन

जिले में आठ जगहों पर केंद्र निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया था. इसमें बिहपुर के मड़वा सोहरी टोला, नारायणपुर के चकामी, नगरपाड़ा दो, इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर, गोराडीह के गरहोतिया, सुल्तानगंज के अकबरनगर, सबौर के सुल्तानपुर भिटठी, जगदीशपुर के हबीबपुर शामिल है.

डीएम ने लिखा पत्र तो काम में आयी तेजी

आठ जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं होने की सूचना के बाद डीएम ने नवगछिया एवं सदर भागलपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा. कहा गया कि केंद्र के लिए जमीन जल्द उपलब्ध कराएं. जमीन की जांच कराएं और सीएस को एनओसी भेजे. इस आदेश के बाद सबौर के सीओ अजीत कुमार झा सुल्तानपुर भिटठी पहुंचे. यहां जमीन को लेकर जो परेशान सामने आ रही थी, उसे दूर किया. वहीं सीओ ने बताया की स्वास्थ्य विभाग को एनओसी भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version