19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में दारोगा ने काम के बदले मांगा 75 हजार, विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर ऐसे किया गिरफ्तार

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के सरैया थाने में तैनात दरोगा को काम के बदले रिश्वत मांगना काफी भारी पड़ गया. पीड़ित की शिकायत के बाद अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया.

मुजफ्फरपुर में एक दारोगा ने काम करने के बदले एक युवक से 75 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय पटना में की. जिस पर विजिलेंस की टीम ने शिकायत की जांच की और आरोप को सही पाया. फिर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और दारोगा को 75,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

डायरी लिखने के लिए दरोगा ने की थी 75,000 रुपए की मांग

दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अवधेश कुमार सिंह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को 27 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि सरैया के पुलिस अवर निरीक्षक रौशन सिंह थाना कांड संख्या 525/2020 में डायरी लिखने के लिए 75,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इस सूचना के सत्यापन के बाद ब्यूरो ने शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता और पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र राम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. 

ऐसे रंगे हाथ धराया दरोगा

इसके बाद तय समय के मुताबिक, मंगलवार को शिकायतकर्ता भटौना के राज्यकृत गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास जैसे ही पुलिस अवर निरीक्षक सिंह को 75,000 रुपए बतौर रिश्वत दे रहा था, तभी ब्यूरो की टीम ने पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.

सारण जिले का रहने वाला है आरोपी दरोगा

दारोगा को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम उसको लेकर सर्किट हाउस लेकर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद उसको साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. गिरफ्तार दारोगा रौशन कुमार सिंह सारण जिले के अवतारनगर थाने के मदनपुर गांव का रहने वाला हैं. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद वह 2022 से उसकी पहली पोस्टिंग सरैया थाने में की गयी. तब से यहां पदस्थापित था. निगरानी बुधवार को उसको कोर्ट में प्रस्तुत करेगी. जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

2025 का यह छठवां केस

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की वर्ष 2025 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह छठी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई है. यह इस वर्ष का चौथा ट्रैप है, जिसमें कांड दर्ज कर रंगे हाथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले छह फरवरी को ब्यूरो की टीम ने पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक रणजीत कुमार सिंह को 50,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें: अनफिट होने पर रिटायर करने वाले आदेश का विरोध करेंगे पुलिसकर्मी, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें