22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर में हीटवेब के शिकार दारोगा की मौत, 6 महीने ही बची थी ददन प्रसाद सिंह की नौकरी

बिहार के मुंगेर में हीटवेब की चपेट में आए एक दारोगा की मौत हो गयी. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

Bihar News: बिहार में जानलेवा गर्मी की मार लोग झेल रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री के ऊपर या आसपास रहा है. गर्मी का सितम इस कदर दिखा कि 70 से अधिक लोगों की जान चली गयी. गुरुवार को बक्सर, औरंगाबाद, सासाराम और गया का तापमान 45 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया गया. आसमान से मौत की आग बरसी तो लोग तबाह दिखे. कई जगहों पर लोग चलते-चलते सड़क पर गिरे और जान गंवा दी. औरंगाबाद में 20 से अधिक लोगों की मौत हुई. कोई रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ गया तो कोई चुनाव की ड्यूटी के दौरान ही आखिरी नींद में सो गया. मुंगेर में हीटवेब की चपेट में आए एक दारोगा की भी आखिरकार मौत हो गयी.

मुंगेर में दारोगा की मौत

मुंगेर के यातायात थाना में तैनात दरोगा ददन प्रसाद सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार की देर रात को उन्होंने दम तोड़ दिया. दरोगा ददन प्रसाद सिंह हीटवेब की चपेट में आ गए थे. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती ही चली गयी. हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की भी मार वो झेल रहे थे. आखिरकार जिंदगी की जंग वो हार गए. जिससे उनके परिवारजनों के बीच कोहराम मचा है.

6 महीने ही बची थी नाैकरी..

मिली जानकारी के अनुसार, ददन प्रसाद सिंह 6 माह बाद अपनी सेवा से रिटायर होने वाले थे. वहीं उनकी मौत की सूचना पर मृतक के परिजन मुंगेर पहुंचे. सदर अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

ALSO READ: बिहार में जान ले रही गर्मी, 52 लोगों ने तोड़ा दम, चलते-चलते गिर जा रहे लोग

मुंगेर में हीटवेब की मार..

मुंगेर में पिछले 72 घंटे के अंदर गर्मी का जानलेवा रूप दिखा. हीट वेब की मार से लोग तबाह रहे. गुरुवार को हीटवेब के पांच मरीज सदर अस्पताल में भर्ती हुए. पिछले 48 घंटों में मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी. वहीं हार्ट मरीजों की भी संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हीट वेब की चपेट में आने वाले मरीजों की उम्र 12 साल से 90 साल तक की है. गुरुवार को एक 85 वर्षीय वृद्ध की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गयी. गुरुवार को सदर अस्पताल में दस्त व डायरिया के सर्वाधिक 28 मरीजों को इलाज के लिये भर्ती किया गया. सदर अस्पताल में हीट वेब के मरीजों के लिए विशेष वातानुकूलित वार्ड भी बनाए गए हैं. लोगों को घरों से बाहर बेवजह निकलने से मना किया गया है.

डॉक्टर की बिगड़ी तबीयत, रेल यात्री की मौत

मुंगेर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गयी. उन्हें लगातार उल्टी की शिकायत हो रही थी. अस्पताल के क्वार्टर में उनकी तबीयत बिगड़ी तो अन्य कर्मियों ने उन्हें अस्पताल लाया. वो लगातार उल्टी कर रहे थे. हालांकि बीमार डॉक्टर का कहना है कि जो चिकन उन्होंने पका कर खाया उसमें कुछ गिर जाने के कारण उन्हें ऐसा हुआ होगा. इधर, जमालपुर स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक रेलयात्री की गर्मी से मौत हो गई. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें