पटना में युवक की पिटाई कर रहे थे बदमाश, बचाने पहुंची पुलिस तो दारोगा के साथ भी मारपीट
पटना में कुर्जी मोड़ पर मंगलवार की देर रात को सत्यम को शशि यादव व अन्य लोगों ने घेर लिया और फिर उसकी लात-मुक्काें व डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसमें सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया.
पटना के पाटलिपुत्र थाने की कुर्जी मोड़ पर बदमाशों ने मैनपुरा निवासी सत्यम कुमार की जमकर पिटाई की और सिर फोड़ दिया. इसकी सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाने के दारोगा गुलशन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. दारोगा की वर्दी का बटन टूट गया और उनकी बायीं आंख व ललाट में गंभीर चोटें आयी हैं. मारपीट के कारण एक बदमाश शशि यादव का भी सिर फट गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नौ मई की देर रात की है.
चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दीघा गेट नंबर 74 निवासी शशि यादव और गेट नंबर 87 निवासी राहुल यादव, रीतेश यादव व रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, चार-पांच अन्य युवक फरार होने में सफल रहे हैं. अन्य को भी पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर, गिरफ्तार सभी lलोगों को जेल भेज दिया गया है.
युवक को घेर कर बुरी तरह पीटा
कुर्जी मोड़ पर मंगलवार की देर रात को सत्यम को शशि यादव व अन्य लोगों ने घेर लिया और फिर उसकी लात- मुक्काें व डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसमें सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र थाने के दारोगा गुलशन कुमार, सिपाही मंटू यादव, विनोद यादव व लाल कुमार मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, तो सभी उन पर ही हमला कर दिया. इसके कारण गुलशन कुमार की आंख और ललाट में चोटें आयीं. इसके बाद किसी तरह से मारपीट करने वाले चार युवकों को पकड़ा गया. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलायी गयी.
Also Read: Photos: पटना में फेंका जलती हुई सिगरेट का टुकड़ा, तीन दुकानें, चार कार और ऑफिस जल कर खाक