24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चुनाव ड्यूटी पर गए दरोगा की लू लगने की मौत

नवगछिया पुलिस जिले के खरीक थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर देवनाथ राम की रोहतास में लू लगने से मौत हो गई. देवनाथ राम खरीक थाने से चुनाव ड्यूटी के लिए रोहतास गए थे.

HeatWave In Bihar: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इसी गर्मी के कारण रोहतास जिले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर की लू लगने से मौत हो गई. मृतक सब इंस्पेक्टर देवनाथ राम नवगछिया पुलिस जिले के खरीक थाने में तैनात थे. वे खरीक थाने से चुनाव ड्यूटी के लिए रोहतास गए थे और कैंप में रह रहे थे. रोहतास में एक जून को चुनाव है.

कैंप में ही बेहोश हो गए दारोगा

चुनाव कैंप में रह रहे देवनाथ राम बुधवार को भीषण गर्मी के कारण कैंप में ही बेहोश हो गए. जिसके बाद वहां मौजूद उनके साथी पुलिसकर्मियों ने सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए रोहतास के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

2009 में पुलिस में हुए थे भर्ती

देवनाथ राम मूल रूप से भोजपुर जिले के बहिया थाने के अमराई नवादा निवासी स्वर्गीय घुरबिगन राम के पुत्र थे. वे 2009 में पुलिस में भर्ती हुए थे. देवनाथ राम चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. बड़े भाइयों में चंद्रमा राम, चांद गोविंद राम, देवनाथ राम, प्रेमनाथ प्रसाद हैं. इसके अलावा उनके परिवार में उनकी पत्नी रीना देवी और पांच बच्चे शामिल हैं.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

देवनाथ राय की मौत के बाद उनकी पत्नी रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. रीना देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. देवनाथ राम की बेटियां रोशनी कुमारी, ज्योति कुमारी, जूली कुमारी, रेशमी कुमारी, बेटे दीपक कुमार, दीपांशु कुमार का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मां सोनो कुंवर का भी रो-रोकर बुरा हाल है. रोहतास पुलिस ने दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. वहां उनके बड़े भाई चंद्रमा राम अपने परिजनों के साथ मौजूद थे.

Also Read: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के कारण सीएम नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें