सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- नीतीश पुराने मित्र उनको ना कैसे कहें, फिर भी नहीं मिले सीएम
बिहार में आयोजित लॉ कॉन्क्लेव में शामिल होने पूर्व केंन्द्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी शनिवार को पटना पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके पुराने मित्र हैं. जेपी के आंदेलन के समय से हम दोनों दोस्त हैं.
बिहार में आयोजित लॉ कॉन्क्लेव में शामिल होने पूर्व केंन्द्रीय मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) शनिवार को पटना पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके पुराने मित्र हैं. जेपी के आंदेलन के समय से हम दोनों दोस्त हैं. विपक्षी एकता के बारे में पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मेरे पुराने मित्र रहे हैं. इस तरह के सवाल के जवाब में मैं ना कैसे कह सकता हूं. वहीं, नीतीश कुमार के पीएम बनने के बारे में पूठ सवाल का सीधा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो सीएम से पूछेंगे की प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षा है? हालांकि, नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात नहीं की.
नीतीश कुमार से मिलने का मांगा है समय: स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है. अगर वो मिलने के लिए सहमत होते हैं तो मैं उनसे पूछूंगा कि क्या वो प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक हैं. मैं कैसे कह सकता हूं जब तक कि नीतीश खुद ऐसी इच्छा व्यक्त नहीं करते?
‘जबरदस्ती के उपायों से जनसंख्या नियंत्रित नहीं संभव’
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के बारे में बोलते हुए कहा कि आज हमारी जनसंख्या वृद्धि की तुलना 50-60 साल पहले से करें. यदि अर्थव्यवस्था 10 प्रतिशत या उससे अधिक की दर से बढ़ती है, तो जनसंख्या का संतुलन स्वाभाविक रूप से होगा. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि जबरदस्ती के उपाय से जनसंख्या नियंत्रण नहीं हो सकता है. हमें इंदिरा गांधी के प्रयासों नहीं धूलना चाहिए जिसके खतरनाक परिणाम हुए थे.
Also Read: बिहार: नालंदा में जोरदार धमाका, 2 लोग जख्मी, डीएम के साथ एसपी भी पहुंचे, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
अतीक के समर्थन में नारे लगाने वाले बेवकूफ
पिछले दिनों राजधानी पटना में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई के समर्थन में नारेबाजी पर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाले खुद को बदनाम कर रहे हैं. वो लोग मुर्ख हैं. ये सबको पता है कि अतीक अहमद किस तरह का आदमी था. यदि नारे राष्ट्र विरोधी हैं.
बेल पर चल रहे राहुल और सोनिया गांधी
राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर एक बार फिर से हमला करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी को मैं इतना गाली देता हूं लेकिन कोई मुझे जेल नहीं भेजवाता है. मगर मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में जेल भेजवा दूंगा.