TMBU तेरी कहानी सबसे निराली ! ऑनर्स विषय के परीक्षार्थियों को बांट दिया सब्सिडियरी का प्रश्न पत्र
टीएमबीयू में चल रहे स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2022 में गुरुवार को परीक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर से उजागर हुई है. गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीबीए ऑनर्स के छात्रों को पेपर टू की बजाय सब्सिडियरी विषय के प्रश्नपत्र बांट दिये गये.
भागलपुर: टीएमबीयू में चल रहे स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2022 में गुरुवार को परीक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर से उजागर हुई है. गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीबीए ऑनर्स के छात्रों को पेपर टू की बजाय सब्सिडियरी विषय के प्रश्नपत्र बांट दिये गये.
वीक्षकों ने बिना पढ़े परीक्षार्थियों को बांटा प्रश्नपत्र
परीक्षा विभाग द्वारा भेजे गये सब्सिडियरी विषय के पैकेट पर लिखे विषय को परीक्षा केंद्र के वीक्षकों ने बिना पढ़े परीक्षार्थियों को बांट दिये. परीक्षा के सील पैकेट से निकालकर जैसे ही प्रश्नपत्र को बांटा गया. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को देखकर परेशान हो गये. परीक्षा कक्ष में छात्र गलत प्रश्नपत्र होने की बात कहकर हंगामा करने लगे. छात्रों ने परीक्षा कक्ष में मौजूद वीक्षकों को बताया कि प्रश्नपत्र ऑनर्स पेपर टू के नहीं है, यह सब्सिडियरी पेपर के प्रश्न हैं.
परीक्षा को स्थगित किया गया
छात्रों की नाराजगी के बाद वीक्षकों ने इसकी सूचना तत्काल मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य व केंद्राधीक्षक डॉ एसके झा को दी. प्राचार्य ने भी इसकी जानकारी फोन के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार को दी. इस सूचना के बाद तत्काल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. परीक्षा स्थगन के बाद गुरुवार शाम को परीक्षा के दोबारा आयोजन को लेकर अधिसूचना जारी की गयी.
अब दो जनवरी को होगी परीक्षा
जारी अधिसूचना के अनुसार अब स्थगित परीक्षा का आयोजन दाे जनवरी काे हाेगी. परीक्षा विभाग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य कारण बताया है. बता दें कि बीबीए की पढा़ई मुख्य रूप से मारवाड़ी काॅलेज सहित कुछ अन्य काॅलेजाें में हाेती है. पिछले स्नातक की परीक्षाओं में भी ऐसा वाकया हो चुका है. फजीहत झेलने के बावजूद अबतक परीक्षा विभाग की कार्यशौली में सुधार नहीं हुआ है.