Success Story: बेटे की सफलता पर फूट-फूटकर रोने लगे पिता, जानिए किसान के बेटे की सफलता का राज…

Success Story बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहुआ गांव का रहने वाला आशुतोष uppsc की परीक्षा में पूरे उत्तर प्रदेश में छठा रैंक (ashutosh kumar 6th rank in uppsc) लाया है. आशुतोष के पिता रामेश्वर शर्मा को जब इसकी सूचना मिली तो वो खुशी से रोने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 3:59 PM

यूपी पीएससी फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को आने के बाद बिहार में जश्न मनाया जा रहा है. यूपी पीएससी की रिजल्ट में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहुआ गांव निवासी आशुतोष कुमार को पूरे उत्तर प्रदेश में छठा रैंक (ashutosh kumar 6th rank in uppsc) आया है. आशुतोष के पिता रामेश्वर शर्मा को जब इसकी सूचना मिली कि उनका बेटा अब डीएसपी बन गया है तो वो खुशी से रोने लगे. आशुतोष की इस विजय पर पूरे गांव में खुशी है. हर कोई उसे बधाई देने के लिए उसके घर जा रहे हैं.

आशुतोष के पिता किसान हैं.गांव में वो खेती कर अपना जीवन यापन किया करते हैं. उनकी माता ममता देवी गृहणी हैं. तीन भाई बहनों में आशुतोष सबसे बड़ा है.आसुतोष के पिता बताते हैं कि वो बचपन से ही काफी मेधावी और मेहनती था. शुरुआती शिक्षा तो उसने गांव में ही किया फिर वो आगे की पढ़ाई के लिए पश्चिम बंगाल के वर्धमान यूनिवर्सिटी चला गया. जहां से उन्होंने बीटेक की डिग्री प्राप्त की. वर्तमान में आशुतोष बांग्लादेश सीमा पर कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है.

जीत का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता

यूपी पीएससी फाइनल रिजल्ट क्रैक करने के बाद आशुतोष ने बताया कि किसी भी परीक्षा को पास करने का कोई भी शॉर्टकट रास्ता नहीं होता. आपको हर हाल में मेहनत करनी ही पड़ती है. उसने कहा कि इस परीक्षा हमने कस्टम में इंस्पेक्टर की नौकरी करते हुए क्रैक किया है. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को उन्होंने कहा कि आप अपना लक्ष्य पहले निर्धारित करें. फिर उसी दिशा में अपना ध्यान केन्द्रित करें आगे बढ़ जाए. उन्होंने कहा कि परीक्षा में प्रेशर काफी होते हैं और तनाव के चलते कई बार पेपर बिगड़ जाते हैं, लेकिन इससे परेशान होने की जरुरत नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version