Success Story: बिहार की बेटी ने रचा इतिहास, भागलपुर IIIT की प्रिया मिश्रा को मिला 38 लाख का पैकेज

Success Story: ट्रिपल आईटी भागलपुर में अपनी पढ़ाई के दौरान ही पटना की रहने वाली प्रिया मिश्रा को 38 लाख रुपये का पैकेज मिला है.

By Prashant Tiwari | January 5, 2025 6:30 AM
an image

‘कहते हैं कि पूत का पांव पालने में ही दिख जाता है’, इसे एक बार फिर से साबित किया है पटना की रहने वाली प्रिया मिश्रा ने. उन्होंने  ट्रिपल आईटी भागलपुर में अपनी पढ़ाई के दौरान ही एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जहां पहुंचने में अच्छे-अच्छे महारथियों के पसीने छूट जाते है. दरअसल. ट्रिपल आईटी भागलपुर में पढ़ाई कर रही प्रिया को 38 लाख का पैकेज मिला है. अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक निजी चैनल को बताया कि उनका सिलेक्शन ऑटोडेस्क कंपनी में हुआ है.और कंपनी ने उन्हें 38 लाख रुपये का पैकेज दिया है. 

कोर सब्जेक्ट पर फोकस करने से मिली सफलता

मीडिया से बात करते हुए प्रिया ने बताया कि यहां पर लगभग सभी लोग कोडिंग करते रहते हैं. सबका कोर सब्जेक्ट पर फोकस रहता है. कोडिंग में प्रैक्टिस काफी करनी पड़ती है. आप कोडिंग में जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा आप किसी भी चीज को अचीव कर सकते हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि सबसे अच्छी बात जो इस संस्थान की है वो है यहां पर सभी का सपोर्ट काफी अच्छा रहता है. यहां पर जो भी फैकल्टी है उनका ये गोल होता है कि हमारे बच्चे का प्लेसमेंट अधिक से अधिक हो. यहां के सीनियर सपोर्ट कर देते हैं. इससे कोडिंग में आने वाली समस्या खत्म हो जाती है. इसलिए यहां पर प्लेसमेंट अच्छा मिल जाता है.

उम्मीद नहीं थी की इतना अच्छा पैकेज मिलेगा: प्रिया

प्रिया ने बताया कि मुझे पैकेज मिलेगा ये उम्मीद थी लेकिन इतना अच्छा पैकेज मिलेगा ये पता नहीं था. अब काफी अच्छा लग रहा है कि इतने बड़ी कंपनी में काम करने का मौका मिला है. संस्थान के कुलसचिव गौरव ने बताया कि हमारे बच्चों का सलेक्शन होना बड़ी बात है. वो भी कंपनी यहां आकर बच्चों का प्लेसमेंट करती है तो बच्चों में और उत्साह भर जाता है बच्चे दोगुनी मेहनत करते हैं. इससे प्लेसमेंट रेट और बढ़ जाता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक साथ 81 बच्चों का हुआ था प्लेसमेंट

वहीं जब इसको लेकर संस्थान के कुलसचिव गौरव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों का सलेक्शन होना बड़ी बात है. वो भी कंपनी यहां आकर बच्चों का प्लेसमेंट करती है तो बच्चों में और उत्साह भर जाता है बच्चे दोगुनी मेहनत करते हैं. इससे प्लेसमेंट रेट और बढ़ जाता है. पहले यहां पर एक साथ 81 बच्चों का प्लेसमेंट हुआ था. जो इस संस्थान के लिए काफी गौरव की बात है.

इसे भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच संपन्न हुआ री-एग्जाम, पिछली बार से 700 अधिक अभ्यर्थियों ने दिया परीक्षा   

Exit mobile version